Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक दूसरे पर सियासी हमलों का दौर शुरू हो गया है. महागठबंधन के अंदर तेजस्वी यादव को सीएम फेस बनाने की घोषणा के साथ ही एनडीए के नेताओं ने लालू यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. दरअसल बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद और लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा है कि बिहार जनता यह अच्छी तरह जानती है कि लालू यादव अपने परिवार के अलावा किसी को सत्ता में शामिल नहीं कर सकते. सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि लालू परिवार ने अपने बेटे को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनवाने के लिए राजनीतिक अराजकता और गुंडागर्दी का सहारा लिया.
सम्राट चौधरी ने कहा, “बिहार की जनता जानती है कि लालू जी केवल अपने परिवार को सत्ता में लाना चाहते हैं. उन्होंने अपने बेटे को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने के लिए दबाव की राजनीति अपनाई. हालांकि अब जनता समझ चुकी है कि यह परिवार बिहार के विकास के लिए नहीं बल्कि अपनी सत्ता और परिवार की प्रतिष्ठा के लिए राजनीति कर रहा है.
सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार में विकास और कानून-व्यवस्था को मजबूत किया है. सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण जैसी योजनाओं के जरिए जनता की भलाई के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं. वहीं, राजद परिवार केवल सत्ता की लालसा और परिवारवाद में उलझा हुआ है. सम्राट चौधरी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार चुनाव में वे सच्चाई और विकास के पक्ष में वोट दें. सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि बिहार को ऐसे नेताओं की जरूरत है जो परिवारवाद और अराजकता की राजनीति से दूर रहकर राज्य के सर्वांगीण विकास को आगे बढ़ाएं.

