Bihar Chunav : कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों बिहार में अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर हैं. यात्रा के तीसरे दिन मंगलवार को उन्होंने भाजपा और निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में वोट चोरी हो रही है और इसमें भाजपा और आयोग दोनों की मिलीभगत है. उन्होंने लोगों को चेताया, “अगर आपका नाम मतदाता सूची से कट गया, तो सिर्फ वोट ही नहीं, बल्कि राशनकार्ड, जमीन और कई जरूरी सुविधाएं भी छिन जाएंगी.”
मंगलवार को राहुल गांधी की यात्रा गया जिले के वजीरगंज से शुरू होकर नवादा, शेखपुरा होते हुए नालंदा तक पहुंची. दिनभर जनता से मिलने और जनसभाएं करने के बाद यात्रा का समापन नालंदा में हुआ. बुधवार को यात्रा का ब्रेक रहेगा और गुरुवार से यह फिर नालंदा से आगे बढ़ेगी.
उधर निर्वाचन आयोग ने उन लोगों का ब्यौरा मांगा है, जिन्होंने राहुल गांधी की यात्रा के दौरान आरोप लगाया था कि उनके नाम मतदाता सूची से गलत तरीके से हटा दिए गए. आयोग ने कहा है कि संबंधित मतदाताओं की पहचान संख्या और विवरण दिए जाएं, ताकि जांच की जा सके. साथ ही यह भी अपील की गई कि जिनका नाम सूची से गायब है, वे 1 सितंबर तक दावा और आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.
सम्राट चौधरी का हमला, राहुल-तेजस्वी की यात्रा पर कसा तंज
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की “वोटर अधिकार यात्रा” के दौरान औरंगाबाद में जिस महिला ने वोटर लिस्ट से नाम कटने की बात कही थी, उसका नाम वास्तव में सूची में मौजूद निकला. इस पर चौधरी ने कहा – “ये लोग लोकतंत्र के साथ मजाक कर रहे हैं और बिहार की जनता को गुमराह कर रहे हैं.”
तेजस्वी यादव को सीएम चेहरे के सवाल पर राजेश राम ने कहा कि पहले बीजेपी सीएम चेहरा की घोषणा कर दे, हम भी कर देंगे. बीजेपी चिराग पासवान को सीएम फेस की घोषणा कर दें. चिराग लगातार कह रहे हैं कि वो सीएम मैटेरियल हैं. तेजस्वी और राहुल की जोड़ी की तस्वीर सब बातें कह रही है, इसमें कोई सवाल करने की स्थिति नहीं है.
प्रधानमंत्री मोदी बिहार में राजमार्ग परियोजना का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को औंटा (मोकामा)-सिमरिया (बेगूसराय) को जोड़ने वाली एक राजमार्ग परियोजना का उद्घाटन करेंगे, जिसमें गंगा नदी पर 1.865 किलोमीटर लंबा पुल भी शामिल है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. यह परियोजना पटना जिले के मोकामा और बेगूसराय के बीच सीधा संपर्क प्रदान करेगी. नया पुल दो लेन वाले पुराने रेल-सह-सड़क पुल राजेंद्र सेतु के समानांतर बनाया गया है.लगभग सात दशक पुराने राजेंद्र सेतु की मरम्मत का काम हो रहा है, जिससे भारी वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है. पुल के खुल जाने से भारी वाहनों को उत्तर बिहार (बेगूसराय/सुपौल, मधुबनी, अररिया समेत अन्य जिलों) और दक्षिण बिहार (पटना, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय समेत अन्य जिलों) के क्षेत्रों के बीच यात्रा करते समय 100 किमी तक का चक्कर लगाने से राहत मिलेगी.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तीसरे दिन मंगलवार को निर्वाचन आयोग और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ‘वोट चोरी’ में साझेदार होने का आरोप लगाया और लोगों से कहा कि अगर मतदाता सूची से नाम कट गया तो राशनकार्ड, जमीन तथा सब कुछ चला जाएगा. उन्होंने यह दावा भी किया कि बिहार के पिछले विधानसभा चुनाव में चोरी की गयी थी और इसकी सच्चाई एक दिन बाहर आएगी. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने फिर दोहराया कि केंद्र और बिहार में कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकार बनने पर निर्वाचन आयोग के मौजूदा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने चेतावनी दी, ‘आयोग के लोग याद रखें- हमारी सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर करेगी.’