बिग बॉस 13 में एक बड़ा धमाका होने वाला है। ये धमाका तब होगा जब शो में रोहित शेट्टी की एंट्री होगी। अब सवाल उठ रहा है कि क्या सलमान खान को रिप्लेस करने के लिए रोहित शो में आए हैं?
बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में रोहित शेट्टी की बिग बॉस हाउस में एंट्री दिखाई गई है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई कयास लगाए जाने लगे। सोशल मीडिया पर यह भी कहा गया कि हो सकता है इस हफ्ते का वीकेंड का वार रोहित शेट्टी ही होस्ट करेंगे।
लेकिन बिग बॉस से जु़ड़े सूत्रों के अनुसार ऐसा नहीं है। इस बार का वीकेंड का रविवार और सोमवार को आ सकता है क्योंकि जन्मदिन की वजह से सलमान खान ने शुक्रवार को वीकेंड का वार के लिए शूटिंग नहीं की थी। इसलिए इस बार वीकेंड का वार एक दिन लेट हो सकता है। ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस का शो इस बार बहुत ही धमाके वाला होने वाला है।
