Goa Night Club

बड़ी खबर- थाईलैंड में हिरासत में लिए गए क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स

गोवा के ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब अग्निकांड के मामले में एजेंसियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सूत्रों के मुताबिक क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को थाईलैंड में हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि सौरभ-गौरव को भारत लाने की प्रक्रिया जारी है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक लूथरा बंधुओं के खिलाफ इंटरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया था, जिसके बाद उनकी हिरासत की खबर सामने आई. इससे पहले विदेश मंत्रालय ने लूथरा ब्रदर्स का पासपोर्ट भी सस्पेंड कर दिया. बुधवार (10 दिसंबर 2025) को ट्रांजिट अग्रिम जमानत याचिकाओं की सुनवाई के दौरान लूथरा बंधुओं की ओर से पेश हुए वकील ने उनके भाग जाने के आरोप का खंडन करते हुए कहा था कि वे व्यापारिक बैठक के लिए थाईलैंड गए थे. वकील ने कहा कि उन पर किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं बनती, यहां तक ​​कि अप्रत्यक्ष रूप से भी नहीं. लूथरा बंधुओं की ओर से पेश वकील ने कहा, ‘‘मेरे अन्य रेस्तरां ध्वस्त कर दिए गए हैं. अधिकारी और यहां तक ​​कि मीडिया भी मेरे पीछे पड़े हैं.”

कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

गोवा पुलिस की ओर से पेश हुए वकील ने अंतरिम सरंक्षण का विरोध करते हुए कहा कि लुथरा बंधुओं के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए हैं और घटना के बाद वे फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि जब पुलिस 8 दिसंबर को लूथरा बंधुओं के घर गई तो उनके परिवार ने उनके ठिकाने के बारे में जानकारी साझा करने से इंकार कर दिया . इसके बाद अदालत ने राज्य को जमानत याचिकाओं पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया.

आज होगी ट्रांजिट अग्रिम जमानत पर सुनवाई

आरोपियों की ट्रांजिट अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहीं रोहिणी जिला अदालत की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वंदना ने गोवा पुलिस से जवाब मांगा है और अगली सुनवाई गुरुवार (11 दिसंबर 2025) को होनी है. अग्निकांड के बाद जहां आग बुझाने और लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही थी, उसी रात लूथरा बंधुओं ने थाईलैंड का टिकट बुक किया और सुबह होते ही देश छोड़ दिया, जिसके बाद से दोनों ही फरार चल रहे थे.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1