Bharat Bandh: दलित-आदिवासी संगठनों का भारत बंद आज, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन, जानें हर अपडेट

Bharat Bandh: आदिवासी और दलित संगठनों ने बुधवार को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है. बसपा और आरजेडी जैसे दलों ने इस बंद का समर्थन किया है. नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स (NACDAOR) ने हाशिए पर पड़े समुदाय के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सुरक्षा की मांग करते हुए, इस बंद का आह्वान किया है. NACDAOR ने एसटी-एससी और ओबीसी के लिए न्याय और समानता सहित अन्य मांगों की एक सूची जारी की है.

क्यों है आज भारत बंद?

सुप्रीम कोर्ट ने कुछ ही दिन पहले एक फैसला सुनाया था, जिसमें उन्होंने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के बीच अलग-अलग श्रेणियां बनाने के लिए राज्य सरकारों को मंजूरी दी थी. सर्वोच्च अदालत ने आदेश दिया था कि आरक्षण के लाभ सबसे अधिक फायदा जरुरतंदों को होना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के इसी फैसले के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. अदालत के फैसले का दलित और आदिवासियों ने विरोध किया और समुदाय के संवैधानिक अधिकारों का हनन बताया. कोर्ट से इस फैसले को वापस लेने की मांग की जा रही है.

बिहार के सहरसा में भीम सेना ने की आगजनी और सड़क जाम

बिहार के सहरसा में भी दिख रहा है भारत बंद का असर दिख रहा है. भीम सेना के नेता व कार्यकर्ता ने थाना चौक को जाम कर दिया है. इस के अलावा सहरसा के महिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेट हाईवे बलुआहा पुल पर आगजनी कर रोड जाम कर दिया. उनका प्रदर्शन जारी है. सड़क जाम होने की वजह से सहरसा से दरभंग जाने वाली यात्रियों को कठिनायों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बलुआहा पुल पर वाहनों की कतार लग गई है.

प्रदर्शनकारियों का कहना है की एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर संबंधित सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद बुलाया गया है. इसी के समर्थन में आज हम लोग भी स्टेट हाइवे पर आगजनी, सड़क जाम कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध कर रहे हैं. एससी एसटी समुदाय के लोगों का कहना है कि हम लोगों को आरक्षण कोई भीख में नहीं मिला था, जिसे बदला जाए. सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले को जब तक वापस नहीं लेता है, तब तक हम लोग इसी तरह विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे

भारत बंद का अखिलेश यादव ने किया समर्थन, केंद्र पर बरसे

भारत बंद के समर्थन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘आरक्षण की रक्षा के लिए जन-आंदोलन एक सकारात्मक प्रयास है. ये शोषित-वंचित के बीच चेतना का नया संचार करेगा और आरक्षण से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ के खिलाफ जन शक्ति का एक कवच साबित होगा. शांतिपूर्ण आंदोलन लोकतांत्रिक अधिकार होता है. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने पहले ही आगाह किया था कि संविधान तभी कारगर साबित होगा जब उसको लागू करनेवालों की मंशा सही होगी. सत्तासीन सरकारें ही जब धोखाधड़ी, घपलों-घोटालों से संविधान और संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों के साथ खिलवाड़ करेंगी तो जनता को सड़कों पर उतरना ही होगा. जन-आंदोलन बेलगाम सरकार पर लगाम लगाते हैं.’

बिहार के जहानाबाद में नेशनल एनएच 83 को किया जाम

बिहार के जहानाबाद में भारत बंद समर्थकों ने उंटा में एनएच 83 को जाम कर दिया है. आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में आज एक दिन का भारत बंद रखा है.

बिहार के शेखपुरा में भीम सेना ने सड़क जाम की

बिहार के शेखपुरा में ‘भारत बंद’ के दौरान भीम सेना के सदस्यों ने सड़क जाम कर दी. दलित और आदिवासी संगठनों ने हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सुरक्षा की मांग को लेकर आज ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है

आगजनी, सड़कों पर सन्नाटा… बिहार में चिराग की पार्टी के कार्यकर्ता हुए उग्र

बिहार के में वैशाली लोजपा रामविलास पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाजीपुर रामशीष चौक को जाम कर दिया. सड़क पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया है. वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई है. हाजीपुर, छपरा, मुजफ्फरपुर, पटना, सिवान, सोनपुर मार्ग बंद कर दिए गए हैं

भारत बंद का दिल्ली में नहीं होगा असर, सभी 700 बाजार खुले रहेंगे

अलग-अलग संगठनों की तरफ से आज देशव्यापी भारत बंद की घोषणा की गई है और सोशल मीडिया पर भी ये ट्रेंड कर रहा है, लेकिन इस भारत बंद का दिल्ली में कोई असर नहीं होगा. दिल्ली में व्यापारियों और फैक्ट्री मालिकों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि हमने कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, खारी बावली, नया बाजार, चावड़ी बाजार, सदर बाजार, करोल बाग, कमला नगर, कनॉट प्लेस, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, आदि 100 से ज्यादा बाजारों के एसोसिएशन्स से इस विषय पर चर्चा की और सभी का ये कहना है कि भारत बंद को लेकर किसी ने भी व्यापारी संगठनों से ना ही संपर्क किया है और ना ही समर्थन मांगा है इसलिए दिल्ली के सभी 700 बाजार पूरी तरह से खुले रहेंगे, इसके अलावा सभी 56 इंडस्ट्रियल एरिया भी खुले रहेंगे.

भारत बंद को समर्थन, बीजेपी-कांग्रेस का है आरक्षण विरोधी षड्यंत्र- मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भारत बंद का समर्थन करते हुए कहा कि बीएसपी का भारत बंद को समर्थन है क्योंकि भाजपा व कांग्रेस आदि पार्टियों का आरक्षण विरोधी षड्यंत्र है. इसे निष्प्रभावी बनाकर अन्ततः खत्म करने की मिलीभगत है. 1 अगस्त 2024 को SC-ST के उपवर्गीकरण व इनमें क्रीमीलेयर सम्बंधी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध लोगों में रोष व आक्रोश है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1