पटना पुलिस घूमती रह गयी और अनंत सिंह ने कोर्ट में कर दिया सरेंडर, मोकामा गैंगवार के बाद छोटे सरकार का बड़ा कदम

बुधवार को अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच झड़प के बाद मोकामा में दहशत का माहौल है. एहतियातन पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. इस बीच, अनंत सिंह ने आज सरेंडर कर दिया है.

बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच बुधवार को झड़प हो गई. दोनों ओर से फायरिंग की गई. इस बीच, आज आनी शुक्रवार को अनंत सिंह से मदद मांगने वाले मुकेश को सोनू- मोनू गैंग ने निशाना बनाया. हमजा गांव में मुकेश के घर पर इस गैंग से जुड़े बदमाशों ने फायरिंग की. इसके बाद आरोपी सोनू सिंह और सहयोगी रौशन ने थाने में सरेंडर कर दिया. इसी बीच, खबर है कि अनंत सिंह ने भी सरेंडर कर दिया है. उन्होंने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया है, जहां से उन्हें बेऊर जेल ले जाया जा रहा है.

अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच जो झड़प हुई है, उसके पीछे की वजह एक शख्स है. इस शख्स का नाम मुकेश है. सोनू-मोनू का ईंट भट्ठा का कारोबार भी है. इस कारोबार को संभालने के लिए सोनू-मोनू ने मुकेश को बतौर मैनेजर रखा था. आरोप है कि मुकेश ने सोनू-मोनू के कारोबार से संबंधी 65 लाख रुपये का गबन किया है.

मुकेश के घर पर आज सोन-मोनू गैंग ने की थी फायरिंग

65 लाख रुपये के गबन मामले में सोनू-मोनू ने मुकेश के घर पर ताला लगा दिया था. इसी बात की शिकायत करने मुकेश अनंत सिंह के पास पहुंचा था. शिकायत मिलने के बाद अनंत सिंह ने सोनू-मोनू से बात भी की, लेकिन ये दोनों अड़ गए और घर का ताला नहीं खुला. इसी बीच, मुकेश ने पुलिस से शिकायत कर दी. पुलिस की मदद से मुकेश के घर का ताला खुला.

70 से 80 राउंड गोलियां चलीं

जब मुकेश घर वापस आया तो अनंत सिंह उसके घर पहुंचे और उससे मुलाकात की. यहीं पर सोनू-मोनू भी बैठे थे.

अनंत सिंह ने समझाने का प्रयास किया तो सोनू-मोनू बहस करने लगे. हालांकि, वह नौरंगा अपने घर चले गए. लेकिन, इसी बीच, अनंत सिंह के समर्थक भी वहां पहुंच गए. अनंत सिंह भी पहुंचे. थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग की जाने लगी. लगभग आधे घंटे तक फायरिंग हुई. 70 से 80 राउंड गोलियां चलीं.

कभी सोनू-मोनू अनंत सिंह के लिए काम करते थे. अनंत सिंह जब जेल में गए तो इन दोनों ने उनसे नाता तोड़ लिया और अपना गैंग बना लिया. इलाके में इनका गैंग अपराध की घटनाओं को अंजाम देता था. हालांकि, यह गैंग भी इलाके में दबदबा बनाने की कोशिशों में जुटा हुआ है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1