BIHAR NEWS

‘B से बिहार और बी से बीड़ी…’, बीजेपी ने की राहुल से माफी की मांग जानें क्या बोली RJD?

केरल कांग्रेस की ओर से एक्स पर किए गए पोस्ट को लेकर बिहार में जमकर सियासी बवाल हो रहा है. दरअसल जीएसटी रिफॉर्म में बीड़ी पर टैक्स घटाया गया है. इसे लेकर केरल कांग्रेस ने ऐसा ट्वीट कर दिया जिस पर विवाद खड़ा हो गया है. X पर किए गए पोस्ट में बीड़ी की बिहार से तुलना की गई है. ट्वीट में एक चार्ट दिखाते हुए लिखा है, “बीड़ी और बिहार दोनों ‘B’ से शुरू होते हैं. अब इन्हें पाप नहीं माना जा सकता.” विवाद बढ़ता देख पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है.

‘अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’
इसे लेकर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस के दिल में बिहार को लेकर क्या है, यह आज जाहिर हो गया. सच्चाई सामने आ गई. बिहार का अपमान है. बिहारियों का अपमान है. इसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए. इससे शर्मनाक और कुछ हो नहीं सकता. लोकतंत्र का मजाक बनाने जैसा है.

मृत्युंजय तिवारी का बीजेपी पर पलटवार
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इस पोस्ट को केरल कांग्रेस ने डिलीट कर दिया है. B से बिहार, बुद्ध, बुद्धिजीवी होता है. यही बिहार है. बीजेपी ने पीए मोदी एवं की मां पर की गई टिप्पणी के विरोध में कल बिहार बंद बुलाया जो फ्लॉप साबित हुआ. इसको लेकर बीजेपी बैचेन है, जबकि उस मंच पर राहुल गांधी तेजस्वी यादव नहीं थे. गुजरात, महाराष्ट्र में जब बिहारियों को पीटा जाता है तब बिहार बीजेपी क्यों नहीं कुछ बोलती है? आज केरल कांग्रेस के ट्वीट पर सवाल उठा रही है.

बता दें इससे पहले बिहार में SIR के खिलाफ में राहुल गांधी तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा चल रही थी. दरभंगा के मंच से पीएम मोदी एवं उनकी मां के खिलाफ में अभद्र टिप्पणी की गई थी. इसको लेकर बवाल अभी थमा भी नहीं था कि बैठे बिठाए कांग्रेस ने एक नया मुद्दा एनडीए को दे दिया. केरल कांग्रेस के X पोस्ट के बहाने एनडीए महागठबंधन की घेराबंदी करने में जुट गया है. चुनावी वर्ष भी है. एनडीए इसे मुद्दा बनाने में लग गया है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1