एक तरफ डीएम से गुहार लगाकर युवक ने शादी रचाई, वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन में पत्नी फंस गई मायके में तो पति ने प्रेमिका से रचा ली शादी

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पहले 21 दिन का फिर 19 दिन का लॉकडाउन पूरे देश में जारी है। लेकिन इस दौरान बिहार में अनोखे तरीके से हुई शादी चर्चा में है। बार-बार टल रही शादी को लेकर परेशान वर-वधू अब लॉकडाउन को लेकर परेशान थे। काफी मशक्कत के बाद दोनों एक दूजे के हो गए और कहा दिल है कि मानता नहीं।


बुधवार को इलाके में लॉकडाउन के दौरान शेखपुरा जिले में एक शादी चर्चा में रही। जिला प्रशासन ने सिर्फ तीन लोगों को पास जारी किया। कार से दूल्हे को लेकर दो लोगों के साथ बरात शेखपुरा से नवादा गई और वहां गिने-चुने लोगों की मौजूदगी में मास्क पहनकर सैनिटाइजर हाथ में लिए वर-वधू ने रस्में पूरी कीं। इसके बाद में दुल्हन विदा हो गई।


वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन में पत्नी फंस गई मायके में तो पति ने प्रेमिका से रचा ली शादी
पटना के पालीगंज का एक अजब मामला है,जिसमें एक महिला अपने मायके गई थी,इसी दौरान लॉकडाउन हो गया और वो वापस ससुराल नहीं लौट सकी। पति के बुलाने पर भी जब वो नहीं आ सकी तो पति ने अपनी प्रेमिका से शादी रचा ली। अब पत्नी ने पति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।


घटना पटना जिले के पालीगंज के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक भरतपुरा निवासी धीरज कुमार की शादी कुछ साल पहले करपी थाना क्षेत्र के पुराण में गांव में हुई थी। धीरज की पत्नी किसी काम की वजह से कुछ दिन पहले अपने मायके गई थी। इसी दौरान लॉकडाउन घोषित कर दिया गया,जिसकी वजह से वो वापस अपने पति के पास भरतपुरा नहीं आ सकीं।


लॉकडाउन के कारण पति के बुलावे पर भी धीरज की पत्नी मायके से वापस नहीं आ सकी। इसी बात से नाराज धीरज कुमार ने दूसरी शादी का फैसला लिया। उसने खिरीमोर थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर में अपनी प्रेमिका से दूसरी शादी कर ली। इस बात की जानकारी जैसे ही धीरज की पहली पत्नी गुड़िया देवी को हुई वह अपने स्वजनों के साथ धीरज के घर पहुंच गई और जमकर हंगामा मचाया। उसके बाद दोनों के परिजनों के बीच भी मारपीट होने लगी। तभी धीरज अपनी दूसरी पत्नी को साथ लिए घर पहुंचा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1