टेलिविज़न रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में लड़ाई झगड़ों का दौर अब भी जारी है। शो में कभी एक दूसरे को भाई कहने वाले आसिम रियाज़ और सिद्धार्थ शुक्ला इन दिनों सबसे बड़े दुश्मन बने बैठे हैं। हाल में आसिम और सिद्धार्थ के बीच जमकर लड़ाई हुई थी। उस दौरान दोनों ने एक दूसरे को गालियां भी दी थीं और उनकी हाथापाई भी हुई थी।
प्रोमो में बिग बॉस की भी आवाज़ आ रही है। दोनों का झगड़ा बढ़ता देख बिग बॉस कहते हैं कि आप दोनों को एक दूसरे को हाथ नहीं लगाना है। हालांकि उनकी बातों के बावजूद दोनों एक दूसरे से झगड़ा बंद नहीं करते हैं।
अब बिग बॉस ने जो आज का प्रोमो शेयर किया है, प्रोमो में दोनों कंटेस्टेंट एक दूसरे से बहस करते नज़र आ रहे हैं। बिग बॉस के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में जहां एक तरफ आसिम, सिद्धार्थ को उकसाते नज़र आ रहे हैं, वहीं आसिम से बहस करते करते सिद्धार्थ अचानक उवको ज़ोर का धक्का देते भी दिख रहे हैं। सिद्धार्थ के धक्के से आसिम बेड पर गिर जाते हैं। इस प्रोमो से साफ है कि दोनों ही कंटेस्टेंट आज के शो में एक दूसरे पर फिर बरसेंगे।
