केजरीवाल के शपथग्रहण कार्यक्रम को लेकर, रोड किया गया डायवर्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज कराने के बाद AAP पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को एक फिर CM पद की शपथ लेने जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में PM नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है। यह शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा।

एडवाइजरी के अनुसार कारों के लिए पार्किंग की व्यवस्था सिविक सेंटर के अंदर और बाहर की गई है। वहीं, बसों की पार्किंग के लिए माता सुंदरी रोड, पावर हाउस रोड, वेलोड्रोम रोड, राजघाट पार्किंग, शांति वन पार्किंग, सर्विस रोड राजघाट और समता स्थल पर जरूरत के हिसाब से व्यवस्था की गई है।

इसके अलावा रामलीला मैदान के पास से गुजरने वाले कई रास्तों को डायवर्ट भी किया गया है। बाराखंभा टॉलस्टॉय रोड के ट्रैफिक को रंजीत फ्लाईओवर की ओर डायवर्ट करने का फैसला किया गया है। डीडीयू मिंटो रोड के ट्रैफिक को विवेकानंद मार्ग से कमला मार्केट चौक की तरफ डायवर्ट करने का फैसला किया गया है।

इसके अलावा राम चरण अग्रवाल चौक (ITO) के ट्रैफिक को दिल्ली गेट चौक और पहाड़गंज चौक के ट्रैफिक को DBG रोड से अजमेरी गेट की तरफ मोड़ दिया गया है।

केजरीवाल रविवार सुबह 10 बजे अपने कैबिनेट के साथ तीसरी बार दिल्ली CM के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1