Rahul Gandhi

Amit Shah Bihar Visit: राहुल गांधी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री का बड़ा बयान, बोले-‘कांग्रेस हमेशा फैलाती है फेक नैरेटिव

Amit Shah Bihar Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार (18 सितंबर 2025) को वोट चोरी के आरोप को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने वोटर अधिकार यात्रा को घुसपैठिया बचाओ यात्रा करार दिया. बिहार के रोहतास में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर विकास के मुद्दों की अनदेखी करने और बांग्लादेश से आने वाले अवैध घुसपैठियों को बचाने का आरोप लगाया.

फेक नैरेटिव फैलाती है कांग्रेस: अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस हर बार फेक नैरेटिव फैलाती है. राहुल गांधी ने एक यात्रा की… उनकी यात्रा का विषय वोट चोरी नहीं था. उनका विषय अच्छी शिक्षा, रोजगार, बिजली, सड़कें नहीं थी, बल्कि बांग्लादेश से आए अवैध घुसपैठियों को बचाना था. यह राहुल गांधी की घुसपैठिया बचाओ यात्रा थी.”

कांग्रेस की यात्रा पर सवाल उठाते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने पूछा, “क्या घुसपैठियों को वोट का अधिकार या मुफ्त राशन होना चाहिए? क्या घुसपैठियों को नौकरी, घर, 5 लाख रुपये तक का इलाज मिलना चाहिए? हमारे युवाओं के बजाय राहुल गांधी वोट बैंक घुसपैठियों को नौकरी दे रही है.”

‘कांग्रेस की यात्रा का उद्देश्य घुसपैठियों को बचाना’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘‘आप (बीजेपी कार्यकर्ता) जानते हैं कि इसका उद्देश्य क्या था? इसका उद्देश्य बांग्लादेश से आये घुसपैठियों की रक्षा करना था. आपको पूरे राज्य में जाना चाहिए, हर घर में जाना चाहिए और लोगों को बताना चाहिए कि यदि वे (विपक्षी गठबंधन) सत्ता में आ गए तो बिहार का हर जिला घुसपैठियों से भर जायेगा.’’

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “कांग्रेस नेताओं ने पहले भी इसी तरह की रणनीति अपनाई थी जब उन्होंने आरोप लगाया था कि हम अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण खत्म करना चाहते हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1