Amit Shah 2025

Amit Shah 2025: ‘बनिया का बेटा हूं, पूरा हिसाब लेकर आया हूं’ -बिहार के सीतामढ़ी में अमित शाह का बड़ा बयान

Amit Shah 2025: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (08 अगस्त, 2025) को सीतामढ़ी के पुनौरा धाम स्थित मां जानकी मंदिर की आधारशिला रखी. इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए बड़ा बयान दिया. शाह ने कहा कि मैं तो बनिए का बेटा हूं, हर चीज का हिसाब लेकर आया हूं.

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने बीते 6 दौरे में 83 हजार करोड़ की सौगात दी है. 2400 करोड़ से सीतामढ़ी में रेल खंड बन रहा है. 1600 करोड़ से नेशनल हाईवे पर 140 किमी लंबे खगड़िया-पूर्णिया पथ का निर्माम हो रहा है.

‘बिहार में पूर्ण बहुमत से बनेगी एनडीए सरकार’
2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह ने दावा किया कि पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि जो भारत में जन्मा नहीं, उसको वोट देने का अधिकार संविधान नहीं देता है. घुसपैठियों को वोटिंग का अधिकार नहीं है, इसलिए एसआईआर पर विपक्ष हंगामा कर रहा है. आने वाले दिनों में पूर्ण बहुमत के साथ बिहार में एनडीए की सरकार बनने वाली है.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज का दिन शुभ है. सालों पहले रामायणकाल में सूखे से परमार्जन के लिए राजा जनक ने सोने का हल चलाया था. यहीं से मां जानकी प्रकट हुईं. बारिश के लिए हल चलाया था. आज मां जानकी ने मंदिर के शिलान्यास के मौके पर बारिश कर आशीर्वाद दिया है. 890 करोड़ की लागत से भव्य मंदिर बनेगा, जिसमें 137 करोड़ मंदिर पर और 638 करोड़ परिक्रमा पथ, समेत अन्य सुविधाओं पर खर्च होगा.

अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार में मिथिला का अनेक रूप से सम्मान किया गया. शारदा सिन्हा जी को 2018 में पद्म भूषण मिला. 2025 में मरणोपरान्त पद्म विभूषण से सम्मानित करके मिथिला की कला का सम्मान किया गया.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1