Vladimir Putin

टैरिफ वॉर के बीच ट्रंप बोले- ‘हमने भारत-रूस को चीन के हाथों खो दिया’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ के बीच भारत के साथ मौजूदा रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है. ट्रंप ने शुक्रवार (5 सितंबर 2025) को ट्रूथ सोशल पर पोस्ट कर कहा कि हमें ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एससीओ शिखर सम्मेलन वाली फोटो भी शेयर की है. उन्होंने कहा कि ईश्वर करे कि उनका भविष्य लंबा और समृद्ध हो.

हाल ही में पीएम मोदी, व्लादिमीर पुतिन, शी जिनपिंग समेत दुनिया के कई नेता चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के लिए इकट्ठा हुए थे. इस शिखर सम्मेलन को ट्रंप के कड़े टैरिफ के खिलाफ सख्त संदेश के तौर पर देखा जा रहा है. डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमारे पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है.

चीन में आयोजित एससीओ शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी, शीजिनपिंग और पुतिन का एक-दूसरे से गर्मजोशी से मिलने की तस्वीरों ने पश्चिमी देश सहित पूरी दुनिया का ध्यान खींचा. इसके साथ ही ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ नया वर्ल्ड ऑर्डर भी तैयार हो गया.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1