Ahmedabad Plane Crash

अहमदाबाद Plane Crash पर संसदीय समिति के सामने Air India का जवाब, कहा- ‘ड्रीमलाइनर सुरक्षित’

Ahmedabad Plane Crash: एअर इंडिया ने संसद की पब्लिक अकाउंट कमिटी (लोक लेखा समिति- PAC) को अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर अपना जवाब सौंपा है. कंपनी ने बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर का बचाव करते हुए कहा कि यह सबसे सुरक्षित विमानों में से एक है.

विमान दुर्घटना को लेकर एअर इंडिया से पूछे गए सवाल

संसद की एक समिति ने सिविल एविएशन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों, एयरलाइन और एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ चर्चा की. इस दौरान कई सांसदों ने एअर इंडिया विमान दुर्घटना के संबंध में सवाल किए और पूछा कि इस पर रिपोर्ट कब तक तैयार होगी. सूत्रों के मुताबिक सदस्यों ने अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद श्रीनगर के हवाई किराये में अचानक बढ़ोतरी पर भी चिंता जताई.

संसद समिति के कुछ सदस्यों ने नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) से ऑडिट की मांग भी की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता वाली लोक लेखा समिति (पीएसी) ने एअर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक (एमडी) कैंपबेल विल्सन समेत एयरलाइन के शीर्ष प्रतिनिधि से मुलाकात की.

ड्रीमलाइनर सबसे सुरक्षित- एअर इंडिया के CEO

समिति के सदस्यों की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में विल्सन ने कहा, “हम भी दुर्घटना को लेकर चिंतित हैं. दुनियाभर में 1100 ड्रीमलाइनर्स उड़ान भर रहे हैं और इन विमानों को सबसे सुरक्षित माना जाता रहा है. इससे पहले इस तरह की कोई घटना सामने नहीं आई थी ये अपने-आप में बड़ी घटना है.”

इस बैठक में हवाई यात्रा के टिकट की कीमतों का मुद्दा भी उठा. समिति के सदस्यों ने पूछा कि अचानक फ्लाइट की कीमतों में बढ़ोतरी क्यों कर दी जाती है? इसका क्या आधार है?

एएआईबी ने विमान हादसे पर प्रारंभिक रिपोर्ट सबमिट की

संसद समिति के कई सदस्यों ने 12 जून को एअर इंडिया विमान दुर्घटना का जिक्र किया और एक सदस्य ने मंत्रालय के अधिकारियों से विमान के ब्लैक बॉक्स का विश्लेषण पूरा करने की समयसीमा के बारे में जानना चाहा.

इस बीच अहमदाबाद विमान हादसे की जांच कर रहा एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने मंगलवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय को अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सौंप दी है. अहमदाबाद में 12 जून को उड़ान भरने के तुरंत बाद लंदन गैटविक जाने वाला एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दुर्घटना में विमान में सवार 241 लोग और जमीन पर मौजूद 19 लोग मारे गए थे.

एआई171 के सीवीआर और एफडीआर दोनों बरामद कर लिए गए. इनमें से पहला 13 जून, 2025 को दुर्घटना स्थल पर इमारत की छत से और दूसरा 16 जून, 2025 को मलबे से मिला था.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1