BMC Election 2026

छत्रपति संभाजीनगर में आपस में भिड़े AIMIM कार्यकर्ता, हाथापाई की आई नौबत, जानिए क्या है पूरा मामला

महाराष्ट्र में जारी निकाय चुनाव के संग्राम के बीच छत्रपति संभाजीनगर में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) पार्टी के दो गुटों में जमकर बवाल हुआ है, बताया गया है कि टिकट न मिलने से नाराज दूसरे गुट के लोगों ने विरोध कर दिया, दोनों गुटों के बीच नौबत हाथापाई तक आ गई. एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद से स्थिति तनावपूर्ण हो गई.

दरअसल, छत्रपति संभाजीनगर शहर के किराडपुरा इलाके में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) पार्टी के दो गुटों के बीच जोरदार हंगामा देखने को मिला है. यहां वार्ड नंबर 12 से मोहम्मद इसरार को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया था. इस फैसले की खुशी में उनके समर्थकों ने एक भव्य रैली निकाली.

AIMIM पार्टी के दूसरे गुट ने किया विरोध
वार्ड नंबर 12 से मोहम्मद इसरार को एआईएमआईएम से प्रत्याशी बनाए जाने की खुशी में निकाली गई यह रैली जैसे किराडपुरा इलाके में पहुंची, तो पार्टी के दूसरे गुट ने इसका विरोध किया, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. इस विवाद का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों गुट के लोग धक्का-मुक्की करते भी देख जा रहे हैं.

हाजी इसाक भी चुनाव लड़ने के थे इच्छुक
आपको बता दें कि इस टकराव की मुख्य वजह यह थी कि वार्ड नंबर 12 से हाजी इसाक भी चुनाव लड़ने के इच्छुक थे. पार्टी द्वारा मोहम्मद इसरार के नाम पर मुहर लगने से हाजी इसाक के समर्थक नाराज हो गए थे. इसरार समर्थकों की रैली जैसे ही किराडपुरा पहुंची तो हाजी इसाक के समर्थकों ने उसे रोक दिया.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1