XI JINPING

पांच साल बाद चीन के नागरिकों को वीजा देने जा रही सरकार, जानिए किस दिन से शुरू होगी प्रक्रिया

भारत सरकार ने पांच साल के लंबे अंतराल के बाद चीनी नागरिकों को पर्यटक वीजा जारी करने की घोषणा की है. यह प्रक्रिया 24 जुलाई 2025 से फिर से शुरू की जाएगी. बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को इस फैसले की जानकारी दी. गौरतलब है कि मार्च 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान संक्रमण की रोकथाम के लिए भारत ने सभी पर्यटक वीजा अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए थे. इसके बाद से चीनी नागरिकों के लिए वीजा सेवा बंद थी.

आवेदन करने के लिए ये कागजात जरूरी

दूतावास ने यह भी स्पष्ट किया कि बीजिंग स्थित भारतीय वीजा केंद्र में पासपोर्ट वापसी के लिए आवेदन करने पर एक विधिवत ‘पासपोर्ट विदड्रॉल लेटर’ अनिवार्य होगा. कोविड-19 महामारी और जून 2020 में गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद दोनों देशों के बीच यात्राएं और आपसी संपर्क लगभग ठप हो गए थे. बीते वर्षों में चीन ने भारतीय छात्रों और व्यापारियों को वीजा देना शुरू किया, लेकिन आम यात्रा पर पाबंदियां बनी रहीं.

गलवान घाटी की घटना के बाद खराब हुए हालात

गलवान घाटी की घटना के बाद दोनों देशों के रिश्ते 1962 के युद्ध के बाद सबसे खराब स्थिति में पहुंच गए थे. हालांकि बाद में कई दौर की कूटनीतिक और सैन्य बातचीत के जरिए पैंगोंग झील, गलवान और हॉट स्प्रिंग्स जैसे कई तनावग्रस्त इलाकों से सेनाएं पीछे हटीं. अक्टूबर 2024 में देपसांग और डेमचोक क्षेत्रों से भी सेनाएं हटाने का समझौता हुआ. इसके कुछ ही दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की रूस के कजान में बैठक हुई, जिसमें द्विपक्षीय रिश्तों को पटरी पर लाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए.

लोगों के बीच संपर्क बढ़ाना चाहते हैं दोनों देश

अब भारत और चीन दोनों चाहते हैं कि लोगों के बीच संपर्क बढ़े. इसके लिए सीधी उड़ानें शुरू करने और कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने की योजना है. यह यात्रा कोविड के कारण बंद हो गई थी. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी कहा है कि भारत-चीन के रिश्ते धीरे-धीरे सही दिशा में जा रहे हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1