Bombay High Court

दिल्ली हाई कोर्ट के बाद बॉम्बे HC को भी बम से उड़ाने की धमकी, कैंपस खाली कराया गया

दिल्ली हाई कोर्ट के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट को भी शुक्रवार (12 सितंबर, 2025) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे दोनों उच्च न्यायालयों में हड़कंप मच गया. पुलिस को धमकी भरा मेल मिलने के बाद हाई कोर्ट परिसर को खाली कराने का आदेश दिया गया है.

दिल्ली हाई कोर्ट को धमकी भरा मेल आया था. इस मेल में लिखा था, ‘पवित्र शुक्रवार विस्फोटों के लिए पाकिस्तान-तमिलनाडु की मिलीभगत, जज रूम में तीन बम रखे हुए हैं, दोपहर दो बजे तक खाली कर दें.’

धमकी के बाद खाली करा लिया गया हाई कोर्ट

इस धमकी के बाद आनन-फानन में परिसर को खाली कराया गया और जजों के साथ-साथ वकीलों को भी बाहर निकाला गया. पुलिस ने सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू करते हुए सभी जजों को कक्षों से बाहर निकाला और स्टाफ के साथ वहां मौजूद अन्य लोगों को भी बाहर निकालने का आदेश दिया. हालांकि दिल्ली पुलिस ने धमकी भरे मेल को हॉक्स करार दिया है. नई दिल्ली के डीसीपी ने कहा कि ये हॉक्स कॉल है.

बॉम्बे HC को मिला धमकी भरा मेल

इस घटना के कुछ ही देर बाद बॉम्बे हाई कोर्ट को भी धमकी भरा मेल आया. जिसके बाद परिसर में बम निरोधक दस्ते और मुंबई पुलिस की यूनिट तैनात कर दी गईं. परिसर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस ने आसपास के इलाकों भी सील कर लिया है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1