Maharashtra

मुंबई एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा , लैंडिग के दौरान रनवे पर फिसल गया Indigo का एयरबस A-321 प्लेन

मुंबई एयरपोर्ट पर शनिवार को उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया, जब इंडिगो एयरलाइंस के एक एयरबस A-321 प्लेन की टेल (पिछला हिस्सा) लैंडिंग के वक्त रनवे से टकरा गई. विमान में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित बताए जा रहे हैं. इस बारे में एयरलाइंस ने भी बयान जारी किया है.
इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, “16 अगस्त, 2025 को, मुंबई में खराब मौसम के कारण कम ऊंचाई पर उड़ान भरते समय इंडिगो एयरबस A321 विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकराया. इसके बाद, विमान ने एक और उड़ान भरी और सुरक्षित रूप से उतर गया. स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, विमान को ऑपरेशन फिर से शुरू करने से पहले आवश्यक जांच/मरम्मत और नियामक मंज़ूरी से गुजरना होगा.”
डीजीसीए ने पायलटों को लेकर इंडिगो को भेजा नोटिस
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जबकि कुछ ही दिन पहले विमानन नियामक डीजीसीए ने लगभग 1,700 पायलटों के ‘सिम्युलेटर’ ट्रेनिंग में कथित खामियों के लिए इंडिगो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. ‘सिम्युलेटर’ ट्रेनिंग में सीखने और स्किल डेवलपमेंट के लिए वास्तविक दुनिया की स्थितियों और कार्यों जैसा वातावरण कंप्यूटर की मदद से ‘ऑनलाइन’ तैयार किया जाता है. सूत्रों ने 12 अगस्त को कहा कि जुलाई महीने में एयरलाइन से मिले रिकॉर्ड और जवाबों की जांच के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1