छह दिन में Air India की 83 उड़ानें रद्द, Boeing 787 सबसे ज्यादा प्रभावित

डीजीसीए ने मंगलवार को बताया कि 12 से 17 जून के बीच एअर इंडिया की 83 उड़ानें रद्द की गई. इनमें 66 उड़ानें बोइंग 787 की थी. डीजीसीए ने कहा कि एअर इंडिया बोइंग 787 की निगरानी में कोई बड़ी सुरक्षा चिंता सामने नहीं आई है.

पिछले छह दिन में एअर इंडिया की 83 उड़ानें रद्द हुई हैं. इनमें सबसे ज्यादा प्रभावित बोइंग 787 प्रभावित हैं. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इस बात का जानकारी दी है. डीजीसीए ने मंगलवार को बताया कि 12 से 17 जून के बीच एअर इंडिया की 83 उड़ानें रद्द की गई. इनमें 66 उड़ानें बोइंग 787 की थी. डीजीसीए ने कहा कि एअर इंडिया बोइंग 787 की निगरानी में कोई बड़ी सुरक्षा चिंता सामने नहीं आई है.

दरअसल, पिछले सप्ताह अहमदाबाद में बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर के दुर्घटनाग्रस्त होने से सुरक्षा संबंधी चिंताएं पैदा हो गई थीं और डीजीसीए ने एअर इंडिया के बोइंग 787 बेड़े की निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया था. डीजीसीए ने एक बयान में कहा कि एअर इंडिया के बोइंग 787 बेड़े की हाल में की गई निगरानी में कोई बड़ी सुरक्षा चिंता सामने नहीं आई.

विमान और उससे संबंधित रखरखाव प्रणाली मौजूदा सुरक्षा मानकों के अनुरूप पाई गई. डीजीसीए ने कहा कि एअर इंडिया ने 12 जून से 17 जून के बीच बोइंग 787 से संचालित होने वाली 66 उड़ानें रद्द की हैं. एयर इंडिया के बोइंग 787-8/9 बेड़े में 33 विमान हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1