आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज को प्रेरणा देने वाली किसी एक महिला को अपना सोशल मीडिया अकाउंट दे सकते हैं। जिसके तहत MYGovIndia ट्विटर अकाउंट पर #SheInspiresUs के जरिए अलग-अलग क्षेत्र की कामयाब और उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं की प्रेरणादायक कहानी साझा की जा रही है। इनमे से सबसे ज्यादा प्रभावशाली महिला को ही पीएम मोदी अपना सोशल मीडिया अकाउंट देगें। अभी इस बात का ऐलान नहीं किया गया जिसे सोशल मीडिया अकाउंट मिलेगा। जिसके बाद महिलाएं ही पीएम मोदी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ऑपरेट करेंगी। आपको बता दें अभी कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने एक ट्वीट के जरिए कहा था कि वो सोशल मीडिया छोड़ने का विचार कर रहे हैं।
इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के दौरान नारी शक्ति पुरस्कार देंगे, इतना ही नहीं नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित महिलाओं से पीएम मोदी भी मुलाकात करेंगे। आपको बता दें हर साल आज के दिन वंचित और कमजोर तबके की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किए गए सराहनीय कार्यों को करने वाली महिलाओं को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
पीएम मोदी आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं के साथ संवाद करेंगे। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के दौरान नारी शक्ति पुरस्कार देंगे. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री के ट्विटर अकाउंट का परिचालन महिलाओं के हाथ में रहेगा. बता दें कि सरकार हर साल विशेष रूप से वंचित और कमजोर तबके की महिलाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में सराहनीय काम करने वालों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करती है.