झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है। इस चरण में 16 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन सीटों पर कुल 237 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। इसमें जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की अग्निपरीक्षा है तो रघुवर दास सरकार के दो मंत्री लुइस मरांडी और रणधीर सिंह की साख दांव पर लगी हुई है। सभी 16 सीटें संथाल परगना क्षेत्र में आती हैं। 2014 में इन 16 सीटों में से जेएमएम ने 6 पर कब्जा जमाया था। वहीं, पांच सीटें बीजेपी को मिली थी। कांग्रेस ने तीन और जेवीएम ने दो सीटें जीती थीं।
दोपहर 1 बजे तक 49.01% मतदानझारखंड विधानसभा चुनाव के 5वें और अंतिम चरण में 16 सीटों पर वोटिंग चल रही है। दोपहर 1 बजे तक 49.01 प्रतिशत मतदान हुआ है।
