team india new jersey for t20 world cup

T20 World Cup 2022 Team India Jersey: टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्ज, नए अंदाज और पुराने रंग में दिखेंगे ‘मेन इन ब्लू’

T20 World Cup 2022 Team India Jersey: अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च कर दी गई है। एक बार फिर से भारतीय टीम पुराने रंग यानी स्काई ब्लू जर्सी में नजर आने वाली है। लेकिन टीम इंडिया का इस जर्सी में अंदाज नया होगा। यह जर्सी स्काई ब्लू और डार्क ब्लू के मिक्स्ड टेक्सचर में बनी है। कंधों पर से बाजू तक इसमें डार्क शेड है और सामने का शेड स्काई ब्लू है। पुरुषों के साथ महिला टीम भी इसी जर्सी में दिखेगी।

टीम इंडिया के ऑफिशियल किट पार्टनर एमपीएल स्पोर्ट्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पोस्ट पर जर्सी लॉन्च की। इसके बाद बीसीसीआई ने भी ट्विटर पर नई जर्सी की फोटो शेयर की। नई जर्सी की फोटो में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी पुरुष कप्तान रोहित शर्मा के साथ दिखीं। इसके अलावा हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, शेफाली वर्मा और कॉमनवेल्थ गेम्स की स्टार रेणुका सिंह ठाकुर भी नई जर्सी में नजर आईं।

23 अक्टूबर से शुरू होगा मिशन ऑस्ट्रेलिया
भारतीय टीम 23 अक्टूबर 2022 को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलेगी। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सुपर-12 के ग्रुप 2 में मौजूद है जिसमें पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें उसके साथ हैं। टीम इंडिया के ग्रुप में दो और टीमें क्वालीफायर राउंड के बाद शामिल होंगी। विश्व कप की शुरुआत 16 अक्टूबर (क्वालीफायर राउंड) से होगी और 13 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 12 सितंबर सोमवार को बीसीसीआई ने भारत के 15 सदस्यीय दल की भी घोषणा कर दी थी। चार खिलाड़ियों को स्टैंडबाय में भी शामिल किया गया है।

T20 World Cup 2022 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
15 सदस्यीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

(स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।)

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1