nitish kumar

पश्चिम बंगाल में 75 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी जेडीयू

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है। बंगाल चुनाव को लेकर सत्ताधारी दल टीएमसी और केंद्र में सत्तारूढ़ BJP आमने-सामने हैं। BJP ने बंगाल चुनाव की तैयारी में पूरी ताकत झोंक दी है, इसी बीच बंगाल चुनाव को लेकर बिहार में Nitish Kumar की पार्टी ने भी ताल ठोंक दिया है। JDU भी पश्चिम बंगाल के चुनावी मैदान में कूदने की तैयारी में जुट गई है और पार्टी ने दावा किया है कि बंगाल की 75 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने कर लिए जदयू तैयार है।

जदयू के बंगाल प्रभारी विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने चुनाव लड़ने की बात कहते हुए कहा कि वे लगातार बंगाल इकाई से संपर्क में हैं। JDU की बंगाल इकाई 75 विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी तैयारी में जुटी है। पार्टी बंगाल चुनाव को लेकर तैयारी कर रही है। हमारी पार्टी 75 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, खास कर वैसे सीटों को चिन्हित किया गया जो बिहार से सटे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही बंगाल इकाई के नेता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar से मुलाकात करेगी। नेताओं की मीटिंग में सब कुछ तय हो जाएगा।

JDU नेता गुलाम रसूल बलियावी ने कहा, बंगाल में चुनाव लड़ने के संबंध में BJP से बात होगी। अगर सहमति नहीं बनी, तो हम 75 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। JDU, बीजेपी की सहयोगी दल है, लेकिन पहले भी हम झारखंड में अलग होकर चुनाव लड़े हैं। ऐसे में पश्चिम बंगाल में अगल होकर चुनाव लड़ने में कहीं कोई परेशानी नहीं है। बता दें कि झारखंड से पहले BJP के साथ मिलकर जदयू ने अभी हाल में में दिल्ली विस चुनाव भी लड़ा था, लेकिन सफलता कहीं नहीं मिली थी। झारखंड और दिल्ली में मुंह की खाने के बाद अब JDU बंगाल चुनाव की तैयारी में है।


पश्चिम बंगाल में जदयू के चुनाव लड़ने की तैयारी को देखते हुए BJP ने साफ कर दिया है कि बंगाल में चुनाव को लेकर JDUऔर BJP में किसी तरीके की टकराहट नहीं होगी। BJP नेता संजय मयूख ने कहा कि पहले भी कई राज्यों में BJP और जदयू अलग-अलग या फिर साथ में मिलकर चुनाव लड़ चुकी है और इस बार बंगाल चुनाव को लेकर भी आपसी बातचीत कर निष्कर्ष निकाल लिया जाएगा। जदयू अलग भी चुनाव लड़े तो हमे इस पर आपत्ति नहीं है. कोई भी फैसला शीर्ष नेतृत्व का होगा। चुनाव लड़ने के लिए सभी दल स्वतंत्र हैं। कोई भी कहीं जाकर चुनाव लड़ सकता है।

एक तरफ बंगाल चुनाव के लिए जदयू की तैयारी चल रही है, तो उधर बिहार में मुख्य विपक्षी दल राजद बंगाल चुनाव में अपना समर्थन Mamta Banerjee को देने की तैयारी में है। बंगाल चुनाव को लेकर राजद नेता श्याम रजक ने कहा कि हमारी पार्टी यह चाहती है कि Mamta Banerjee फिर से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बने इसके लिए राजद का प्रयास होगा। राजद बंगाल पहुंच कैसे ममता बनर्जी को मजबूत करेगा, इस पर मंथन जारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1