T20 World Cup: टीम इंडिया को मिल गया हार्दिक पंड्या का विकल्प, नए कोच राहुल द्रविड़ दे सकते हैं मौका

आईपीएल 2021 (IPL 2021) की खोज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने 41 गेंद में नाबाद 50 रन बनाकर और दो विकेट लेकर सेलेक्टर्स के साथ-साथ नए कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का भी ध्यान खींचा है. अय्यर के शानदार प्रदर्शन के दम पर शुक्रवार को मध्यप्रदेश ने टी20 मुश्ताक अली ट्रॉफी (Mushtaq Ali Trophy) के एक मैच में रेलवे को सात विकेट से हराया. इससे पहले आईपीएल में बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने 4 अर्धशतक के सहारे 370 रन बनाए थे. तेज गेंदबाज ने तीन विकेट भी झटके थे.

वेंकटेश अय्यर और आवेश खान (3 विकेट) की गेंदबाजी की मदद से मप्र ने रेलवे को 20 ओवर में नौ विकेट पर 97 रन पर रोका. दाएं हाथ के तेज गेंदबज अय्यर ने 3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए. रेलवे की ओर से कोई बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को नहीं छू सका. शुभम चौधरी ने सबसे अधिक 24 रन बनाए. तेज गेंदबाज आवेश ने भी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था.

T20 World Cup 2021: वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने आईपीएल 2021 का अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखा है. मुश्ताक अली ट्रॉफी (Mushtaq Ali Trophy) के 2 मैच में वे एक अर्धशतक के अलावा 3 विकेट भी ले चुके हैं. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (India vs New Zealand) में मौका मिल सकता है.

नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) की खोज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने 41 गेंद में नाबाद 50 रन बनाकर और दो विकेट लेकर सेलेक्टर्स के साथ-साथ नए कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का भी ध्यान खींचा है. अय्यर के शानदार प्रदर्शन के दम पर शुक्रवार को मध्यप्रदेश ने टी20 मुश्ताक अली ट्रॉफी (Mushtaq Ali Trophy) के एक मैच में रेलवे को सात विकेट से हराया. इससे पहले आईपीएल में बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने 4 अर्धशतक के सहारे 370 रन बनाए थे. तेज गेंदबाज ने तीन विकेट भी झटके थे.

वेंकटेश अय्यर और आवेश खान (3 विकेट) की गेंदबाजी की मदद से मप्र ने रेलवे को 20 ओवर में नौ विकेट पर 97 रन पर रोका. दाएं हाथ के तेज गेंदबज अय्यर ने 3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए. रेलवे की ओर से कोई बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को नहीं छू सका. शुभम चौधरी ने सबसे अधिक 24 रन बनाए. तेज गेंदबाज आवेश ने भी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था.

मप्र ने लक्ष्य को 13.5 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया. बतौर ओपनर उतरे वेंकटेश अय्यर ने 41 गेंद पर नाबाद 50 रन बनाए. 3 चौके और 2 छक्के लगाए. कप्तान पार्थ सहानी ने भी नाबाद 23 रन बनाए. इससे पहले टूर्नामेंट के पहले मैच में अय्यर ने असम के खिलाफ एक विकेट लिया था. फिर बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद पर 37 रन बनाकर टीम को 6 विकेट से आसान जीत दिलाई थी.

26 साल के वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने केकेआर (KKR) की ओर से खेलते हुए 10 मैच में 41 की औसत से 370 रन बनाए थे. वे पहली बार T20 लीग में उतरे हुए थे. उनका स्ट्राइक रेट 128 का रहा था. 29 रन देकर 2 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा था. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अभी कम गेंदबाजी कर रहे हैं और उनका प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है. 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज (India vs New Zealand) में पंड्या को आराम दिया जा सकता है. ऐसे में वेंकटेश अय्यर को मौका मिल सकता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1