पीएम केयर फंड में सहयोग करेगा नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन

सासाराम- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन भी पीएम केयर फंड तथा सीएम रिलीफ फंड में सहयोग राशी देगा।एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मीटिंग कर इसका निर्णय लिया। कॉन्फ्रेंस का कोर्डिनेशन संघ के राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलोन ने किया। इस बीमारी के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधी आगामी 3 मई तक विस्तार करने का सरकार के फैसले को सही ठहराते हुए इससे उत्पन्न हालात में वरिष्ठ नागरिकों की दशा एवं दिशा पर चर्चा की गई जिसमे यह बात उभरकर सामने आई की BPL कार्ड बनाने में हुई भारी अनियमितता, विभिन्न बुजुर्ग कल्याणकारी योजनायों के आवेदन लम्बित रहने से इस समय बहुत से बुजुर्गों को कोई सरकारी सहायता नही मिल पा रहा है। साथ ही लॉकडाउन के कारण उनका तथा उनके परिजनों का रोजगार बन्द हो जाने से उनके समक्ष गम्भीर समस्या उतपन्न हो गई है। इस परिस्थिति में वृद्धजन पेंशन एवं अन्य कल्याणकारी योजनायों के लंबित आवेदन वाले तथा देश के सभी गरीब असहाय बुजुर्गों के लिए विशेष पैकेज के माध्यम से अनाज तथा सहायता राशी तत्काल उपलब्ध कराने की मांग केंद्र एवं राज्यों के सरकार से की गई। चुकी इस विमारी से बुजुर्गों तथा बच्चों को संक्रमण का ज्यादा खतरा है इसलिये इनका विशेष ख्याल रखने तथा लॉकडाउन का पूर्णतः पालन करते हुए अपने घरों में ही रहकर तथा सोशल डिस्टेंसिंग रख इस लड़ाई में सहयोग करने की अपील की गई।

चर्चा में भाग लेते हुए श्री एलोन ने कहा है की कोरोना वायरस के खिलाफ हमारी लड़ाई अभी जारी है, पूर्णतः विजय तक हम संघर्ष जारी रखेंगे।उन्होंने कहा की हमारे डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, टेक्नीशियन, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, प्रसाशनिक अधिकारी इत्यादि कोरोना के खिलाफ चल रहे जंग में फ्रंटलाइन योद्धा हैं जो अपनी जान की बाजी लगाकर काम कर रहे हैं। हमे इनके पीछे इनकी मदद करना, इन्हें और इनके परिवारों को सुरक्षित रखना, हर ढंग से उनकी हिमायत करना हम सबका फर्ज है। हमारी जरा सी असावधानी इस जंग पर भारी पड़ सकती है। इसलिए हमें सिर्फ अपने घरों में रहकर विशेषज्ञों के सलाह को मानते रहना होगा तभी हम इस अदृश्य शत्रु पर विजय पा सकते हैं।

संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ई.एन. के.सिंह को सहयोग राशी का संकलन एवं रिलीफ फंड में जमा कराने के लिए अधिकृत किया गया। चर्चा में महर्षि अंजनेशजी,आर.पी.एलौन,सत्यनारायण स्वामी, सुग्रीव प्रसाद सिंह, चन्द्रिका यादव, अरुण पांडेय, शिवप्रसाद, हीरालाल पांडेय, जीएन दुबे, उपेंद्रभूषण मिश्रा, पारशनाथ राय, अम्रेंद्रपति त्रिपाठी, शीतला प्रसाद तिवारी, रामनाथ झा, राजकुमार शर्मा, कुमारनाथ झा, विद्यानंद चौधरी, भरत सिंह, विशेश्वर सिंह, उमप्रसाद गुप्ता, गिरिधर पाठक, कामेश्वर शर्मा, गगनसेंन गुप्ता, जैनेन्द्र कुमार, रतनलाल, बैजनाथ लाल, जगरोपन सिंह, कुशुम देवी, सावित्री वर्सेय(अमेरिका से), एनसी साहू, अशोक श्रीवास्तव, कैलाश सिंह, प्रकाश प्राण, अवधेश शुक्ला, कुमुद रंजन,महेंद्र मिश्रा, निरंजन दास,सुदामा भारती, योगेंद्र मिश्रा, पशुपतिनाथ वाग्वाड़ी, कामेश्वर शर्मा, माया पांडेय, ओपी शर्मा, निबुलाल, हीरालाल पांडेय, डा.नीलिमा सिंह, पारश पांडेय, सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1