विराट कोहली को छुट्टी, रोहित शर्मा होंगे न्यूजीलैंड T20I सीरीज में भारत के नए कप्तान

बीसीसीआई ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है, वहीं उप-कप्तान की जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंपी गई है। विराट कोहली को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

इस टीम में आईपीएल 2021 में धमाल मचाने वाले ऋतुराज गायकवाड़, आवेश खान, हर्षल पटेल और वेंकटेश अय्यर को भी जगह दी है, वहीं युजवेंद्र चहल ने भी टीम में वापसी की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 16 खिलाड़ियों की अपनी इस टीम में तीन स्पिनर को जगह दी है, वहीं तेज गेंदबाजों में आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में विराट कोहली के अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा को आराम दिया गया है।

बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में लिखा “अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी T20I श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय टीम चुनी है। भारत 17 नवंबर, 2021 से 3 T20I खेलने के लिए तैयार है।”

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल , अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

बीसीसीआई ने 23 नवंबर, 2021 से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत ‘ए’ टीम भी चुनी। टीम दौरे के दौरान टीम 3 चार दिवसीय मैच खेलेगी। इस टीम के कप्तान प्रियांक पांचाल होंगे

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत ‘ए’ टीम: प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), के गौतम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी , उमरान मलिक, ईशान पोरेल, अर्जन नागवासवाला

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1