कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने देश के ताजा आर्थिक विकास के आंकड़ों पर हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने ट्विट कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है उन्होने कहा की तरक्की की राह चखने वाले भारत और उसकी अर्थव्यवस्था को बीजेपी सरकार ने अपनी नाकामी के चलते बर्बाद कर दिया है । प्रियंका गांधी ने कहा कि आज GDP ग्रोथ 4.5% है जिससे साबित होता है सरकार के सारे वादे झूठे हैं । प्रियंका ने कहा की सरकार हर साल दो करोड़ रोजगार देने की बात करती है, फसल का दोगुना दाम देने की बात करती है, अच्छे दिन की बात करती है, और अर्थव्यवस्था पांच ट्रिलियन होगी । क्या इनमें से सरकार ने कितने वादों को पूरा किया है, क्या इनमें से किसी वादे का हिसाब मिलेगा ।
जीडीपी ग्रोथ के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है । देश की जीडीपी सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में घटकर 4.5 फीसदी हो गई है । यह लगातार पांचवीं तिमाही में गिरावट है और 6 सालों में सबसे कम जीडीपी वृद्धि दर है । प्रियंका गांधी ने कहा है कि तरक्की की चाह रखने वाले भारत और उसकी अर्थव्यवस्था को बीजेपी सरकार ने अपनी नाकामी के चलते बर्बाद कर दिया है । ताजा आर्थिक आंकड़ों को लेकर लेकर कांग्रेस नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है।
