प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का ऐलान कर दिया है। PM मोदी के इस एलान के बाद अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है । ओवैसी ने कहा है कि राम मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी उन्हीं लोगों को मिली है, जिन्होंने मस्जिद गिराई थी।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘’हम SC फैसले से भी इत्तेफाक नहीं रखते हैं। BJP, विश्व हिंदू परिषद और RSS के लोगों ने बाबरी मस्जिद गिराई थी। इसीलिए लाल कृष्ण आडवाणी के ऊपर केस चल रहा है और उनको PM मोदी ने पद्मश्री से नवाजा है। बाबरी मस्जिद विध्वंस को न मैं भूलूंगा और न ही आने वाली पीढ़ी को भूलने दूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘’यहां पर तो उन्हीं लोगों को राम मंदिर बनाने की जिम्मेदारी दी जा रही है, जिन्होंने हमारी मस्जिद को गिराया था।’’
ओवैसी ने ट्रस्ट बनाने के एलान की टाइमिंग को लेकर भी मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं।ओवैसी ने कहा, ‘’केंद्र की BJP सरकार ने दिल्ली चुनावों को देखते हुए राम मंदिर निर्माण का ऐलान किया है, लेकिन उनको दिल्ली चुनावों में इसका फायदा नहीं मिलेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘’BJP ये चुनाव हार रही है, इसलिए उसने ये आखिरी सियासी पत्ता खेला है।’’
असदुद्दीन ओवैसी ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को दिए जाने वाली 5 एकड़ जमीन पर भी एतराज जताते हुए कहा, ”मुस्लिम पक्ष को मस्जिद बनाने के लिए जमीन नहीं लेनी चाहिए, क्योंकि हम कहीं पर भी जमीन लेकर मस्जिद बना सकते हैं। ऐसे में सरकार की तरफ से दी जाने वाली जमीन लेने का कोई औचित्य नहीं बनता।”
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में कई बड़े एलान किए हैं। मोदी ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए बनने वाले ट्रस्ट का नाम श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र होगा। इतना ही नहीं PM मोदी ने एलान किया कि 67.7 एकड़ की अधिग्रहित भूमि भी राम मंदिर निर्माण के ट्रस्ट को दी जाएगी।
PM मोदी के इस एलान के बाद अमित शाह ने ट्वीट करके जानकारी दी कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे जिसमें से एक ट्रस्टी हमेशा दलित समाज से रहेगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि करोड़ों लोगों का सदियों का इंतजार जल्द ही खत्म होगा और वह प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर उनके भव्य मंदिर में दर्शन कर पाएंगे।