संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू, इन अहम विधेयकों के पेश होने की संभावना

मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि विंटर सेशन 4 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगा. इन 19 दिनों में 15 बैठकें होंगी. उन्हें उम्मीद है कि अमृतकाल के बीच सत्र के दौरान विधायी कामकाज और अन्य विषयों पर गंभीर चर्चा होगी.

संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू हो रहा है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इसकी जानकारी एक्स पर पोस्ट कर दी. उन्होंने बताया कि विंटर सेशन 4 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगा. इन 19 दिनों में 15 बैठकें होंगी. उन्हें उम्मीद है कि अमृतका के बीच सत्र के दौरान विधायी कामकाज और अन्य विषयों पर गंभीर चर्चा होगी. बता दें कि इस बार पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे और इसके ठीक अगले दिन से शीतकालीन सत्र शुरू होगा.

सूत्रों के मुताबिक, प्रमुख आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए गए तीन प्रमुख विधेयकों पर सत्र के दौरान विचार किए जाने की संभावना है. गृह मामलों की स्थायी समिति ने हाल ही में तीन विधेयकों पर अपनी रिपोर्ट को स्वीकारा है. संसद में लंबित एक अन्य प्रमुख विधेयक मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित है.

मानसून सत्र में पेश किए गए इस विधेयक को सरकार ने विपक्ष और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों के विरोध के बीच संसद के विशेष सत्र में पारित करने पर जोर नहीं दिया. सरकार इस विधेयक के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों के दर्जे को कैबिनेट सचिव के बराबर लाना चाहती है. वर्तमान में उन्हें सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के बराबर का दर्जा प्राप्त है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1