महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को दुमका विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। माता-पिता से आशीर्वाद लेने के बाद दुमका पहुंचे हेमंत के नामांकन के समय विधायक नलिन सोरेन, भाई वसंत सोरेन, झामुमो के महासचिव विजय सिंह उनके साथ थे। इस बार दो-दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं।
सुबह 11 बजे उनका नामांकन दाखिल करने का समय तय किया गया था, लेकिन समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचने में उन्हें देर हो गया। हेमंत सोरेन भारी ताम-झाम के साथ तो यहां नहीं पहुंचे, लेकिन समर्थकों की अच्छी-खासी भीड़ यहां देखी गयी। दुमका एक बार फिर हॉट सीट है। यहां से पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन कई बार चुनाव लड़ते और जीतते रहे हैं।
हेमंत दुमका के अलावा बरहेट से भी चुनाव लड़ेंगे। बरहेट से वह 2 दिसंबर को नामांकन दाखिल करेंगे। झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष ने वर्ष 2014 का चुनाव साहिबगंज जिला के बरहेट विधानसभा सीट से ही जीता था। दुमका और बरहेट दोनों सीटों पर पांचवें और आखिरी चरण में 20 दिसंबर को वोटिंग होनी है।
पांचवें और आखिरी चरण के लिए 26 नवंबर से नामांकन शुरू हुआ। 3 दिसंबर तक प्रत्याशी पर्चा दाखिल कर सकेंगे।
