भारतीय क्रिकेट टीम ने कप्तान कोहली की अगुवाई में विदेशी सरजमीं पर एक और विराट इतिहास रच दिया है। न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची भारतीय टीम का विजयी अभियान टी-20 सीरीज में मेजबान टीम का क्लीन स्वीप करने के बाद ही रुका। भारतीय टीम ने पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर टी-20 सीरीज जीती है, वह भी 5 मैचों में क्लीन स्वीप करके। इसी के साथ भारतीय टीम दुनिया की पहली टीम बन गयी है, जिसने टी-20 सीरीज के 5 मैचों में विरोधी टीम का पूरी तरह से सूपड़ा साफ कर दिया है। टी-20 क्रिकेट में अभी तक ऐसा कारनामा दुनिया की किसी टीम ने नहीं किया है।
सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच रविवार को माउंट माउंगानुई में खेला गया। यहां भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 7 रन से हराकर सीरीज का ऐतिहासिक अंत किया। इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 163 रन बनाए। न्यूजीलैंड को अपनी इज्जत बचाने के लिए 164 रनों की दरकार थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवा दिए और जीत से 7 रन दूर रह गयी। न्यूजीलैंड की टीम 156 रन ही बना सकी।
इससे पहले दो मैचों में भी न्यूजीलैंड की टीम जीत के करीब पहुंच कर भी हार गयी, जब तीसरे और चौथे मैच में जीत-हार का फैसला सुपर ओवर तक गया। भारतीय टीम ने दोनों बार न्यूजीलैंड के खिलाफ ’सुपर जीत’ दर्ज की।

