Coronavirus cases in INDIA

चमगादड़ों में मिला कोविड का नया वेरिएंट NeoCov इंसानों के लिए कितना जानलेवा? जानें WHO ने क्या कहा…

दुनिया अभी भी कोरोना (Coronavirus) की गिरफ्त से छुटकारा नहीं पा सकी है. हर दिन कोविड के डेल्टा (Covid delta Variant) और ओमिक्रॉन संस्करण (Omicron Variant) के हजारों मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना संकट के बीच अब दुनिया में एक नए वायरस के संक्रमण के फैलने का खतरा मंडराने लगा है. दरअसल चीन की वुहान लैब (China Wuhan Lab) में चमगादड़ों में एक नया वायरस पाया गया है जिसे NeoCov कहा जा रहा है. वुहान लैब के वैज्ञानिकों ने इस वायरस को लेकर चेतावनी दी है कि यह कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है.

कथित तौर पर NeoCov वायरस दक्षिण अफ्रीका में सबसे पहले सामने आया है. अब इसके लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से भी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है. WHO ने कहा कि NeoCov भी कोरोना की तरह मनुष्यों को खतरा पहुंचा सकता है इसको लेकर अभी अध्ययन की आवश्यकता है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि वुहान के वैज्ञानिकों ने जिस नए वायरस को की उत्पत्ति के बारे में बताया है उससे वह अवगत है और इसको लेकर डब्ल्यूएचओ विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन, खाद्य और कृषि संगठनों के संपर्क में है. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि मनुष्यों में उभरते संक्रामक रोगों में 75 प्रतिशत से अधिक जानवर और जंगली जानवरों के संक्रमण की वजह से होता है और इन जानवरों में चमगादड़ भी शामिल हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि चीनी वैज्ञानिकों ने अपने नए रिसर्च में नए वायरस का उल्लेख किया है जिसकी अभी समीक्षा की जानी बाकी है. अभी यह सामने नहीं आया है कि यह नया वायरस मनुष्य को कितान प्रभावित कर सकता है. वैज्ञानिकों के अनुसार NeoCov की संचरण दर काफी तेज हो सकती है और इससे संक्रमित होने वाले 3 लोगों में से 1 की मौत का यह कारण बन सकता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1