MASTERCARD WILL BE THE TITLE SPONSOR

पेटीएम को लगा तगड़ा झटका, BCCI के सभी इंटरनेशनल और घरेलू टूर्नामेंट का टाइटल स्पॉन्सर बना मास्टरकार्ड

वैश्विक भुगतान और प्रौद्योगिकी कंपनी मास्टरकार्ड भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के स्वदेश में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों और घरेलू प्रतियोगिताओं का टाइटिल प्रायोजक होगा. मास्टरकार्ड मोबाइल भुगतान ऐप कंपनी पेटीएम की जगह लेगा. पेटीएम ने प्रायोजन अधिकारों के हस्तांतरण पर बीसीसीआई के पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की थी जिसके बाद प्रायोजक में बदलाव तय माना जा रहा था.

बीसीसीआई ने जारी की विज्ञप्ति
बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘मास्टरकार्ड घरेलू मैदान पर आयोजित होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों (महिला और पुरुष दोनों), बीसीसीआई द्वारा आयोजित ईरानी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी जैसे घरेलू क्रिकेट मैचों के साथ-साथ भारत में होने वाले सभी जूनियर क्रिकेट (अंडर 19 और अंडर 23) मुकाबलों का टाइटिल प्रायोजक होगा.’

सौरव गांगुली ने कही यह बात
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय घरेलू श्रृंखलाओं के अलावा बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे भारत को एक मजबूत इंटरनेशनल टीम बनाने की दिशा में एक कदम हैं.’ सचिव जय शाह ने कहा, ‘हम भारतीय क्रिकेट में एक रोमांचक दौर में हैं क्योंकि टी20 विश्व कप से पहले हमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए मेजबानी करनी है.

काफी व्यस्त है बीसीसीआई का कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि इसके बाद श्रीलंका, न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला और अगले साल की शुरुआत में प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी होगी. उन्होंने कहा, ‘घरेलू क्रिकेट में दलीप ट्रॉफी की वापसी और पूर्ण रणजी ट्रॉफी सत्र के साथ कैलेंडर खचाखच भरा है. 2022-23 सत्र में आयु वर्ग में बहुत सारी प्रतियोगिताएं होंगी और मुझे विश्वास है कि यह एक समृद्ध साझेदारी होगी.’

एमएस धोनी ने जतायी प्रशन्नता
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी चार साल से अधिक समय तक मास्टरकार्ड के एंबेसडर रहे हैं. उन्होंने कहा, “क्रिकेट मेरा जीवन रहा है और मुझे वह सब कुछ दिया है जो मेरे पास है. मैं रोमांचित हूं कि मास्टरकार्ड बीसीसीआई के सभी घरेलू क्रिकेट मैचों और विशेष रूप से जूनियर और महिला क्रिकेट को प्रायोजित कर रहा है. आज के रणजी और जूनियर खिलाड़ी कल देश के लिए खेलेंगे और 1.3 अरब भारतीयों के गौरव को बनाये रखेंगे.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1