IPL Bio Bubble

जानिए क्या है IPL का बायो-बबल और कैसे बनाया गया

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का इंतजार अब खत्म होने वाला है। 19 सितंबर यानी शनिवार को शुरू हो जाएगा दुनिया के सबसे रोमांचक टी20 लीग टूर्नामेंट का धमाल। Corona महामारी फैलने की वजह से इस बार इसको भारत के बाहर यूएई में कराया जा रहा है। कोरोना के खतरे को देखते हुए टीम के सभी खिलाड़ी, कोच, सपोर्ट स्टाफ और मैच ऑफिशियल्स के लिए एक खास बायो-सिक्योर वातावरण (बायो-बबल) का बनाया गया है।

आपने Corona महामारी के बीच इंग्लैंड में कराए गए सीरीज के दौरान कई बार इको बबल या बायो बबल का नाम सुना होगा। अब आइपीएल के लिए भी इसका जिक्र लगातार किया जा रहा है। चलिए हम आपको बताते हैं कि ये बायो-बबल है क्या? काम कैसे करता है? किस तरह से यह Corona से सभी का बचाव कर सकता है? आखिरी क्यों इस बबल के बाहर किसी का जाना मना है और अगर किसी खिलाड़ी ने बायो-बबल तोड़ा तो क्या होगा?
क्या है यह इको या बायो-बबल ?

बेहद साधारण यानी बोल चाल की भाषा में समझाएं तो यह एक ऐसा वातावरण है, जिससे बाहरी दुनिया में रहने वालों को कोई संपर्क नहीं होता, इसमें रखे जाने वाले लोग बाहर की दुनिया से पूरी तरह से कट जाते है। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी, कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ, मैच ऑफिशियल, होटल स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया जाता है इसके बाद सभी को बायो बबल में प्रवेश दिया जाता है।


एक बार इसमें जाने के बाद किसी को यहां तक की कोरोना टेस्ट करने वाली मेडिकल टीम को भी इसके बाहर जाने की अनुमति नहीं होती। इस घेरे में वही लोग होते हैं जो Corona के गुजरें हों और पूरी तरह से संक्रमण से दूर हों। इस घेरे में रहने वाले लोग बाहरी दुनिया के कट जाते हैं। यानी एक ऐसा घेरा जिसमें सिर्फ वही लोग रहते हैं जिनको जांच के बाद यहां रहने की अनुमति हासिल करते हैं।

20 अगस्त के बाद से ही टीमों के दुबई आने का सिलसिला शुरू हो गया था। IPL में भाग लेने पहुंचे हर एक खिलाड़ी, कोच, सपोर्ट स्टाफ का दुबई रवाना होने से पहले दो बार Corona टेस्ट करवाया गया था। दुबई में सभी को नियम के मुताबिक सात दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया। इस अवधि में सभी का तीन बार टेस्ट नेगेटिव आने के बाद ही बबल में शामिल किया गया।


बबल में शामिल किए गए लोगों को सिर्फ मैदान और होटल तक ही रहने की अनुमति है। बबल के अंदर जितने लोग हैं सिर्फ उनसे ही वह मिल सकते हैं। टूर्नामेंट के दौरान फैंस दोस्त और रिश्तेदारों से भी मिलने की इजाजत नहीं होगी। मैच का प्रसारण करने वाली टीम के लोगों और बाकी स्टाफ के लिए अलग बबल तैयार किया गया है। बबल में जितने भी लोग हैं इनको टूर्नामेंट खत्म होने तक इसके बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी। विशेष परिस्थिति में बाहर जाने वालों को बबल में लौटने से पहले क्वारंटाइन होना पड़ेगा।


बायो-बबल तोड़ने पर क्या होगा?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुकाबिक बायो-बबल तोड़ने वाले को IPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का दोषी माना जाएगा और इसके तहत सजा होगी। अगर कोई खिलाड़ी बायो-बबल से बाहर जाता है तो उसके उपर कुछ मैचों का प्रतिबंध लगाया जा सकता है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने चेतावनी दे है कि बबल तोड़ने पर खिलाड़ी को कॉन्ट्रैक्ट से भी हाथ धोना पड़ सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1