T20 WORLD CUP

तैयार हुआ टीम इंडिया का ICC वर्ल्ड कप 2023 का रोडमैप: यो-यो टेस्ट की हुई वापसी, 20 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट के अंतर से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ ही टीम इंडिया का दूसरी बार टी20 विश्व कप जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया था। ऐसे में बीसीसीआई ने अगले साल अपनी मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप को लेकर अपनी कमर कस ली है।

विश्व कप के लिए 20 खिलाड़ियों को तैयार हुआ पूलइस बात का ऐलान बीसीसीआई के महासचिव जयशाह ने टी20 विश्व कप में टीम के प्रदर्शन को लेकर हुई रिव्यू मीटिंग के बाद किया। इस बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजिर बिन्नी, महासचिव जय शाह के अलावा कोच राहुल द्रविड़, एनसीए के मुखिया वीवीएस लक्ष्मण, मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा मौजूद थे।बैठक में टीम के प्रदर्शन पर चर्चा हुई। बैठक के बाद जय शाह ने कहा, 20 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है। 2023 विश्व कप तक उन खिलाड़ियों को रोटेट किया जाएगा।’

यो-यो टेस्ट की हुई वापसी
बैठक में कई कड़े फैसले टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए किए गए। बैठक में यो-यो टेस्ट की वापसी का फैसला हुआ। टीम इंडिया में चयन के लिए यो-यो टेस्ट फिर आधार होगा। इसे पास किए बगैर खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं हो सकेगा। विश्व कप के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों पर एनसीए पैनी नजर रखेगा। 2023 के विश्व कप में खिलाड़ियों की भागीदारी के मद्देनजर एनसीए टीम फ्रेंचाइजियों के संपर्क में रहेगा।

वर्कलोड मैनेजमेंट पर भी हुई चर्चा
रिव्यू मीट्ंग में खिलाड़ियों की उपलब्धता, वर्कलोड मैनेजमेंट और फिटनेस के आधार पर भी लंबी चर्चा हुई। इसी दौरान आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का रोडमैप तैयार किया गया और उसपर गहन चर्चा हुई।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1