IND vs ENG: 50 साल बाद ओवल में जीता भारत, चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को 157 रन से रौंदा, सीरीज में 2-1 की बढ़त

भारत ने इंग्लैंड को द ओवल (Kennington Oval, London) में खेले गए चौथे टेस्ट में 157 रन से मात दी. इसी के साथ टीम इंडिया ने 5 मुकाबलों की सीरीज में 2-1 से लीड बना ली है. भारत ने ओवल में अब तक महज 2 टेस्ट मैच ही जीते हैं. इससे पहले उसने अगस्त 1971 में इंग्लैंड को 4 विकेट से मात दी थी, जिसके 50 साल बाद भारत को इस मैदान पर टेस्ट जीत हासिल हुई है. इस शृंखला का पहला मैच ड्रॉ रहा था, जिसके बाद दूसरा भारत ने 151 रन, जबकि तीसरा इंग्लैंड ने पारी और 76 रन से अपने नाम किया था. अब शृंखला का अंतिम मुकाबला 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा.

बता दें कि भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 290 रन बनाकर 99 रन की बढ़त ली थी. इसके बाद रोहित शर्मा के शतक, जबकि चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत और शार्दुल ठाकुर की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 466 रन बनाए, जिसके साथ इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रन का टारगेट मिला.

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम महज 210 रन पर सिमट गई. सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की. बर्न्स 50 और हसीब हमीद 63 रन बनाकर आउट हुए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सका. इंग्लैंड के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके और भारत ने 157 रन से मैच अपने नाम किया. टीम इंडिया की ओर से उमेश यादव ने 3 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट झटके.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1