जहां एक ओर भारत और चीन के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है, वहीं दूसरी ओर भारत और नेपाल के बीच सीमा मुद्दे पर तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले पर भारत का कहना है कि इसे दोनों देश आपसी सहयोग से सुलझाया जाएगा, वहीं इस मामले पर नेपाली ने अपने तेवर दिखा दिए हैं। बता दें बीते रविवार को नेपाल के उच्च सदन में पेश किया गया था। अब खबर है कि आज नेपाल के ऊपरी सदन में दोपहर 3 बजे इस मुद्दे पर संविधान संशोधन विधेयक पर चर्चा की जाएगी। आपको बता दें संसद में विपक्षी नेपाली कांग्रेस और जनता समाजवादी पार्टी-नेपाल ने संविधान की तीसरी अनुसूची में संशोधन से संबंधित सरकार के विधेयक का समर्थन किया है। नेपाल की निचली सदन पहले ही इस विधेयक को बहुमत से पारित कर चुकी है।
दरअसल नेपाल ने बीते महीने संशोधित राजनीतिक और प्रशासनिक नक्शा जारी किया था।जिसमें नेपाल ने लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा के इलाके को नेपाल का हिस्सा बताया था। वहीं भारत का कहना है कि ये तीनों ही इलाके भारत के हैं, और उस पर नेपाल का अधिकार नहीं है।

