देश में माहाराष्ट्र एक ऐसे राज्य है जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले है। और मुंबई में कोरोना महामारी अपने चरम पर है। खबर है कि इस संकट के बीच मुंबई के मरीन ड्राइव के पास मौजूद होटल फॉर्च्यून में आग लग गई है। आग लगने की खबर देर सामने आई। सूचना मिलते ही मौके पर आग बुझाने के लिए दमकल की 10 से 12 गाड़ियां पहुंची। आग होटल के दूसरे और चौथे फ्लोर पर लगी है। हालांकि आग लगने की वजह अब तक सामने नहीं आई है. होटल की ओर से भी आग लगने की वजह से बारे में अब तक कोई बयान नहीं दिया गया है।वहीं मुंबई फायर ब्रिगेड का कहना है कि इस होटल में करीब 25 रेजिडेंट डॉक्टर भी मौजूद थे जिन्हें पहले ही सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं अबतक करीब 5 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं अभी भी आग बुझाने और रेस्क्यू ऑपरेशन का काम जारी है।

