किसान आंदोलन के समर्थन में हरियाणा कांग्रेस की नेता विद्या रानी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सुना जा सकता है कि विद्या रानी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कह रही हैं कि आंदोलन कर रहे किसानों को पार्टी के कार्यकर्ता शराब, सब्जियां और पैसा या फिर जिसकी जो हिम्मत हो दान कर सकते हैं। विद्या रानी के इस वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआइ ने जारी भी किया है। वीडियो में विद्या रानी कह रही हैं कि किसानों के समर्थन में हम जींद में ‘पदयात्रा’ निकालेंगे। यह कांग्रेस को नई दिशा और ताकत देगा।
विद्या रानी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 26 जनवरी के बाद किसानों का आंदोलन लगभग खत्म हो गया था लेकिन उनके मजबूत इरादों से यह आंदोलन फिर से खड़ा हुआ है। लोग उन्हें भोजन, सब्जी, पिज्जा और पैसा दान कर रहे हैं। हमें भी किसानों की मदद करनी चाहिए। जिसके पास जो भी हो ‘सब्जी, खाने का सामान, घी और पैसा दान कर सकते है। आप चाहें तो शराब भी दान कर सकते हैं’। इससे किसानों को मदद मिलेगी। इस आंदोलन को हमें आगे भी चलाना है। इसका असर किसानों पर ही नहीं बल्कि हम सब पर पड़ेगा।
वीडियो में विद्या रानी यह भी कहते सुनाई दे रही हैं कि इस बार चुनाव में हारने के बाद कांग्रेस लगभग खत्म हो गई थी लेकिन इस किसान आंदोलन से पार्टी को नया बल मिलेगा। इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं को आंदोलन कर रहे किसानों की हरसंभव मदद करनी चाहिए।
विद्या रानी का यह बयान 14 फरवरी (रविवार) का बताया जा रहा है, जो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोमवार को इस बयान के सामने आने के बाद कांग्रेस की किरकिरी हो रही है। इंटरनेट मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर कांग्रेस और विद्या रानी से सवाल पूछ रहे हैं।
बता दें कि दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों का धरना प्रदर्शन 80 दिन से ज्यादा समय से चल रहा है। कृषि कानून का विरोध करने वाले सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और यूपी गेट पर बैठे हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को केंद्र सरकार वापस ले। तभी धरना प्रदर्शन खत्म होगा। प्रदर्शनकारी किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच कई दौर की बैठक हो चुकी है लेकिन गतिरोध अभी भी बना हुआ है।