Gujarat Cabinet Expansion

Gujarat Cabinet Expansion: हर्ष सांघवी बने डिप्टी सीएम, रिवाबा जडेजा समेत 19 नए मंत्री,देखिए पूरी लिस्ट

गुजरात में आज शुक्रवार (17 अक्तूबर) को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गांधीनगर के महात्मा मंदिर में हुआ. इस दौरान नए मंत्रिमंडल का बड़ा विस्तार हुआ है. इस दौरान हर्ष सांघवी ने गुजरात के नए डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली. वहीं जितेंद्र वाघानी और अर्जुन मोढवाडिया ने गांधीनगर में गुजरात कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.

गुजरात की नई कैबिनेट में कुल 25 मंत्रियों को शपथ लेना है, जिसमें छह पुराने चेहरों को नए मंत्रीमंडल में मौका दिया गया है. वहीं जामनगर उत्तर से विधायक रीवाबा जडेजा ने शपथ ली, वह 35 साल की उम्र में मंत्री बनीं हैं. रीवाबा जडेजा क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी हैं. मोरबी से विधायक कांति अमृतिया ने शपथ ली. वह कटु पाटीदार समुदाय का चेहरा हैं, वह छह बार विधायक चुनी गई हैं.

गुजरात में हुए यह मंत्रिमंडल विस्तार 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. इसमें खासतौर से जातीय और क्षेत्रीय संतुलन का ध्यान रखा गया है. गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम भूपेंद्र पटेल और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा मंत्रिमंडल विस्तार के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1