पूर्व भारतीय ऑलराउंडर जडेजा का कोरोना के कारण निधन

सौराष्ट्र के पूर्व तेज गेंदबाज और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के रैफरी राजेंद्रसिंह जडेजा (Rajendra Sinh Jadeja) का कोविड-19 संक्रमण के कारण निधन हो गया. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (Saurashtra Cricket Association) ने रविवार को यह जानकारी दी. जडेजा 66 साल के थे. एससीए ने बयान में कहा, ‘एससीए में सभी राजेंद्रसिंह जडेजा के असामयिक निधन से दुखी हैं जो सौराष्ट्र के अतीत के सबसे शानदार क्रिकेटरों में से एक थे. कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए आज तड़के उनका निधन हुआ.’

जडेजा दाएं हाथ के उम्दा तेज गेंदबाज होने के अलावा अच्छे ऑलराउंडर भी थे. उन्होंने 50 प्रथम श्रेणी और 11 लिस्ट ए मैचों में क्रमश: 134 और 14 विकेट चटकाए. उन्होंने इन दोनों फॉर्मेट में क्रमश: 1,536 और 104 रन भी बनाए. जडेजा 53 प्रथम श्रेणी, 18 लिस्ट ए और 34 टी20 मैचों में बीसीसीआई के आधिकारिक रैफरी भी रहे.

वह सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के चयनकर्ता, कोच और टीम मैनेजर भी रहे. बीसीसीआई और एससीए के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने कहा, ‘राजेंद्रसिंह जडेजा स्तर, शैली, नैतिकता और शानदार क्रिकेट क्षमता वाले व्यक्ति थे. क्रिकेट के प्रति उनका समर्पण और योगदान हमेशा याद रखा जाएगा.’ एससीए अध्यक्ष जयदेव शाह ने भी उनके निधन पर शोक जताया, ‘यह विश्व क्रिकेट की बड़ी हानि है. राजेंद्र सर जिन लोगों से मैं मिला उनमें सबसे शानदार व्यक्तियों में से थे. मैं भाग्यशाली रहा कि उनके हमारे मुख्य कोच, मैनेजर और मार्गदर्शक रहते मैंने कई मैच खेले.’

हालिया समय में पूर्व क्रिकेटरों सहित कई खिलाड़ियों ने कोरोना के चलते जान गंवाई हैं. इनमे राजस्थान के क्रिकेटर विवेक यादव, चेतन चौहान, किशन रुंगटा, ओलिंपिक हॉकी गोल्ड मेडलिस्ट रविंदर पाल सिंह, एमके कौशिक, हॉकी खिलाड़ी विलियम डीसूजा, पूर्व फुटबॉलर निखिल नंदी, अहमद हुसैन, शामिल हैं. इनके अलावा बीसीसीआई के पूर्व स्टेटिशियन दिनार गुप्ते का भी कोरोना से निधन हुआ.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1