हैदराबाद के शमशाबाद एयरपोर्ट पर मंगलवार (2 दिसंबर, 2025) की रात से इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों में तकनीकी खराबी के कारण भारी गड़बड़ी की स्थिति बनी हुई है. मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और दिल्ली जाने वाली कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं, जिससे लगभग 1000 यात्री बीती रात से ही एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं.
विशेष रूप से, बेंगलुरु के लिए मंगलवार-बुधवार के दरम्यान आधी रात 2 बजे निर्धारित उड़ान को रनवे पर ही दो घंटे तक रोके रखा गया. इसके बाद यात्रियों में बढ़ती चिंता को देखते हुए उन्हें विमान से उतार दिया गया और एयरपोर्ट टर्मिनल में ही इंतजार करने को कहा गया.
यात्रियों में सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों की है, जिन्हें विदेश जाने वाली कनेक्टिंग फ्लाइट्स पकड़नी थीं या जो वीजा इंटरव्यू के लिए विभिन्न शहरों की यात्रा कर रहे थे. एयरपोर्ट पर इंडिगो के कर्मचारी यात्रियों के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे हैं, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है.
यात्री ने साझा की परेशानी
एक प्रभावित यात्री ने कहा, “हमें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है. न तो हमें बताया जा रहा है कि विमान टेकऑफ कब करेगा और न ही इस देरी का क्या कारण है. हमारे लिए खाने-पीने की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है.”
एयरलाइन के प्रवक्ता ने दिया बयान
इंडिगो एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा, “हम तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहे हैं और इसे जल्द से जल्द ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं. हम यात्रियों की असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं.”
देश के सबसे बड़े विमानन संचालकों में से एक के लिए स्थिति चिंताजनक- एक्सपर्ट
विमानन क्षेत्र के विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना देश के सबसे बड़े विमानन संचालकों में से एक के लिए चिंताजनक है. इंडिगो को हाल के महीनों में अपनी तकनीकी विश्वसनीयता को लेकर कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.

