आज रात लगने वाला चंद्र ग्रहण,जानिए कितने बजे शुरू और कब होगा खत्म

साल का दूसरा Chandra Grahan शुक्रवार की रात को लगने जा रहा है और यह ये Chandra Grahan ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन लग रहा है। ज्योतिषियों के अनुसार, शुक्रवार को लगने वाला Chandra Grahan रात को 11 बजकर 16 मिनट से शुरू होकर रात 2 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। इस दौरान रात 12 बजकर 54 मिनट पर पूर्ण Chandra Grahan भी होगा।

3 घंटा 15 मिनट होगी चंद्र ग्रहण की अवधि

शुक्रवार रात को लगने वाले इस Chandra Grahan की कुल अवधि तीन घंटे 15 मिनट की होगी। ज्योतिषियों के अनुसार, शुक्रवार रात को 11 बजकर 16 मिनट से लगने वाला Chandra Grahan वास्तविक Chandra Grahan नहीं होगा, बल्कि यह एक उपछाया Chandra Grahan होगा। बावजूद इसके कि उपछाया Chandra Grahan को भारत में धार्मिक लिहाज से ज्यादा प्राथमिकता और मान्यता नहीं दी जाती है, इस दौरान सावधानी बरतना जरूरी है।

Chandra Grahan या फिर सूर्य ग्रहण, इस दौरान कोई भी धार्मिक कार्य या फिर भगवान के दर्शन नहीं किए जाते हैं। ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि घर में पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन करें। ज्योतिषाचार्य का कहना है कि शुक्रवार रात Chandra Grahan के दौरान श्रद्धालु अपने-अपने घरों में ही रहकर भगवान को याद कर पूजा पाठ और सुविधानुसार भजन-कीर्तन करें।
Chandra Grahan के दौरान लोग यह ध्यान रखें कि इसमें खाना-पीना वर्जित होता है।


साल भर लगने वाले ग्रहण की जानकारी

  • इस वर्ष कुल कुल 6 ग्रहण लगेंगे।
  • तीन ग्रहण 5 जून से पांच जुलाई के बीच ही लग रहे हैं। इनमें एक सूर्य और 2 Chandra Grahan लगेंगे।
  • एक Chandra Grahan जनवरी 2020 में लग चुका है।
  • 2020 में कुल दो सूर्य ग्रहण और चार Chandra Grahan लगने जा रहे हैं।
  • साल का पहला सूर्य ग्रहण 21 जून को लगेगा।
  • 14 दिसंबर को दूसरा सूर्य ग्रहण लगेगा।
  • पांच जून और पांच जुलाई को Chandra Grahan लगेंगे।
  • 30 नवंबर 2020 को Chandra Grahan लगेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1