फर्जी आधार कार्ड से संसद में घुसने की कोशिश, CISF ने 3 मजदूरों को किया गिरफ्तार

संसद भवन की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने तीन मजदूरों को फर्जी आधार कार्ड के जरिए संसद भवन में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़ा है. तीनों मजदूरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है

मंगलवार को सीआईएसएफ के जवानों ने तीन संदिग्ध लोगों को पकड़ा है जो कि फर्जी आधार कार्ड के जरिए पार्लियामेंट में घुसने की कोशिश कर रहे थे. तीनों को फिलहाल गिरफ्तार में लेकर जांच की जा रही है. तीनों शख्स खुद को मजदूर बताकर संसद के हाई सिक्योरिटी एरिया में घुसने की कोशिश कर रहे थे. तीनों मजदूरों के नाम कासिम, मोनिस और सोयेब बताए जा रहे हैं.

संसद भवन के अधिकारियों ने गुरुवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि पार्लियामेंट के गेट नंबर तीन से अंदर घुसने की कोशिश की थी. यहां तैनात सीआईएसएफ जवानों को तीनों के आधार कार्ड पर शक हुआ. जब जांच की गई तो पता चला कि तीनों आधार कार्ड फर्जी हैं. दर्ज एफआईआर के मुताबिक 4 जून के दोपहर करीब 1.30 बजे फर्जी तरीके से संसद में संदिग्ध लोगों ने घुसने की कोशिश की है.

संसद भवन के अधिकारियों ने गुरुवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि पार्लियामेंट के गेट नंबर तीन से अंदर घुसने की कोशिश की थी. यहां तैनात सीआईएसएफ जवानों को तीनों के आधार कार्ड पर शक हुआ. जब जांच की गई तो पता चला कि तीनों आधार कार्ड फर्जी हैं. दर्ज एफआईआर के मुताबिक 4 जून के दोपहर करीब 1.30 बजे फर्जी तरीके से संसद में संदिग्ध लोगों ने घुसने की कोशिश की है.

पुलिस ने तीनों संदिग्धों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419/465/468/471/120B के तहत मामला दर्ज किया है. इसमें फर्जी दस्तावेज इस्तेमाल करने, अपराध की साजिश करने, धोखा देने जैसी धारा शामिल हैं. फिलहाल तीनों से पूछताछ की जा रही है और उनके असली नाम और आधार की जानकारी निकालने की कोशिश की जा रही है.

CISF को सिक्योरिटी का जिम्मा

नए संसद भवन की सिक्योरिटी का जिम्मा इससे पहले दिल्ली पुलिस के जिम्मे था, लेकिन हाल ही में इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ को सौंपी गई है.

सीआईएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स में जिन तीन मजदूरों ने घुसने की कोशिश की है वह कंस्ट्रक्शन कंपनी दी वी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Dee Vee Projects Ltd) के जरिए भर्ती किए गए थे. तीनों मजदूरों को पार्लियामेंट के सांसद लॉन्ज में कंस्ट्रक्शन काम करने के लिए भर्ती किया गया था.

पिछले साल लगी थी सुरक्षा में सेंध

13 दिसंबर 2023 को संसद भवन में दर्शक दीर्घा में बैठे दो लोग अचानक डेस्क पर कूद गए थे और स्मॉक बम चला दिया था. जिसकी वजह से पूरे संसद हॉल में धुआं-धुआं हो गया था. हालांकि इस मामले में दोनों युवकों समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पकड़े गए लोगों ने कहा था कि वह मणिपुर हिंसा, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों पर सरकार का ध्यान लाना चाहते थे. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. इस घटना के बाद ही संसद की सुरक्षा व्यवस्था को बदला गया था.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1