बॉलीवुड में जैकी श्राफ का नाम उन गिने चुने अभिनेताओं में शुमार किया जाता है जिन्होंने लगभग चार दशक से अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिल में आज भी एक ख़ास मुकाम बना रखा है। मुंबई में 1 फरवरी को जन्में जैकी श्राफ मूल नाम जयकिशन श्राफ ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1982 में प्रदर्शित देवानंद की फिल्म ..स्वामी दादा..से की। इस फिल्म में जैकी श्राफ ने एक छोटी सी भूमिका निभायी थी। इस दौरान सुभाष घई की नजर जैकी श्राफ पर पड़ी जो उन दिनों हीरो बनने की तैयारी कर रहे थे।

सुभाष घई को अपनी फिल्म हीरो के लिये रफ टफ छवि वाले कलाकार की जरूरत थी और उन्होंने जैकी को हीरो के लिये चुन लिया। वर्ष 1983 में प्रदर्शित फिल्म हीरो में जैकी ने एक मवाली की भूमिका निभायी। फिल्म में उनका किरदार ग्रे शेड्स लिये हुये था। इसके बावजूद वह दर्शकों का प्यार हासिल करने में सफल रहे। हीरो टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई।

वर्ष 1986 में जैकी श्राफ को एक बार फिर से सुभाष घई के साथ कर्मा में काम करने का अवसर मिला। यूं तो यह फिल्म पूरी तरह दिलीप कुमार पर आधारित थी लेकिन जैकी के अभिनय को भी दर्शकों ने बेहद पसंद किया। इस फिल्म में जैकी श्राफ और अनिल कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया।