क्रिकेट का वो रिकार्ड जो 12 साल बाद भी नहीं टूटा

क्रिकेट के इतिहास में आज ही के दिन युवराज ने रचा था 6 छक्कों का इतिहास
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाल युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने आज ही के दिन यानी 19 सितंबर को, 12 साल पहले (2007) में एक रिकार्ड बनाया था। T20 वर्ड कप (T20 World Cup) मैच का ये वो रिकार्ड है जो आज तक कायम है, बड़े से बड़े बल्लेबाज आए लेकिन युवी के इस रिकार्ड को नहीं हिला पाए।

12 साल पहले आज ही के दिन युवराज सिंह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के एक मैच में एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए थे। भारत और इंग्लैंड के बीच डरबन में खेला गया ये मैच 2007 टी20 वर्ल्ड कप का 21वां मैच था।

6 छक्कों के अलावा युवराज ने इस पारी के दौरान केवल 12 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया, यह अब भी क्रिकेट के किसी भी फार्मेंट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है। साथ ही युवी ने 3 चौके और 7 छक्‍कों की मदद से 58 रन बनाए थे, युवराज सिंह ने जब लगातार 6 छक्‍के लगाने का करिश्मा किया था तो उसके एक ओवर पहले उनकी इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्र्यू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) से बहस हो गई थी। युवी ने उनकी दो गेंदों पर लगातार दो चौके उड़ाए थे और इससे इंग्‍लैंड का ऑलराउंडर खफा हो गया था। इस पर फ्लिंटॉफ ने युवराज को छेड़ दिया था। इसी बात का गुस्सा उन्होंने ब्रॉड पर पलटवार कर निकाला।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1