बाजार में लौटी रौनक, Yes Bank के शेयरों में 6 फीसदी की तेजी

आज यस बैंक के अलावा टाटा मोटर्स में करीब 4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। जबकि टाटा स्‍टील, वेदांता और महिंद्रा के शेयर भी 2 फीसदी के करीब कारोबार करते देखे गए। इसी तरह इंडसइंड बैंक, एसबीआई, सनफार्मा, एशियन पेंट, बजाज ऑटो और एलएंडटी के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं अगर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो इन्‍फोसिस, कोटक बैंक, मारुति, टेक महिंद्रा, आईटीसी और एयरटेल शामिल हैं। इस बीच, बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की कमजोरी के साथ 71.84 रुपये के स्तर पर खुला।

आज शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स करीब 200 अंक मजबूत होकर 37,300 के स्‍तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 40 अंक मजबूत होकर 11 हजार 40 के स्‍तर पर था।
मंगलवार को मुहर्रम की वजह से शेयर बाजार बंद थे। इससे पहले सोमवार को बाजार में कारोबार हुआ और सेंसेक्‍स 163.68 अंक या 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 37,145.45 अंक पर रहा। इसी तरह निफ्टी 56.85 अंक या 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 11,003.05 अंक पर बंद हुआ।

शुरुआती कारोबार में बैंकिंग सेक्‍टर के शेयर में तेजी रही। यस बैंक के शेयर में करीब 6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम जल्‍द ही यस बैंक की हिस्सेदारी खरीद सकती है। शुरुआती बातचीत में पेटीएम ने यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर की हिस्सेदारी खरीदने में रुचि दिखाई है, जिनकी बैंक में अपने सहयोगियों के साथ कुल 9.64 फीसदी हिस्सेदारी है।

बैंक के शेयर में तेजी आई है। पेटीएम और मोबाइल कंटेट कंपनी वन97 के संस्थापक विजय शेखर शर्मा के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. (पीपीबीएल) का भी स्वामित्व है और इसके यस बैंक के साथ सौदे से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की अनुमति लेनी होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1