ये है दुनिया का सबसे बड़ा झूला, इतना बड़ा की 5 प्लेन समा जाएं

झूला तो आपने कई बार झूला होगा, मगर अब आपके रोमांच का लेवल कई गुना बढ़ने वाला है क्योंकि दुनिया का सबसे बड़ा झूला दुबई(Dubai) के ब्लूवॉटर्स आईलैंड(Bluewaters Island) में बनाया जा रहा है। इस झूले का आकार और लंबाई जानकर आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा, जी हां, ये झूला 5 बोइंग 747 जंबो जेट जितना वजनी और लंदन के महशूर ‘लंदन आई’ झूले से भी दोगुना बड़ा है। ये झूला इस साल के आखिर तक बनकर तैयार हो जाएगा। झूला 250 मीटर ऊंचा है, जिसमें 1900 लोग एकसाथ बैठकर झूल सकते हैं। चार पाए वाले स्ट्रेक्चर पर तैयार हो रहे झूले का एक पाया बोइंग 7X7 जंबो जेट के वजन के बराबर है।

इस झूले को तैयार कर रही टीम के मुताबिक दुबई का झूला दुनिया के अब तक के सबसे बड़े झूलों से 50% अधिक बड़ा है। जब यह बनकर तैयार होगा, तब दूसरों के मुकाबले यह 200% ऊंचा दिखेगा। फिलहाल दुनिया में सबसे ऊंचा झूला अमेरिका के लॉस वेगास में है, जो कि 167 मीटर ऊंचा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1