US और चीन में बढ़ा तनाव, अमेरिकी फाइटर जेट्स ने साउथ चाइना सी को घेरा

विश्व में कोरोना संक्रमण के बाद से अमेरिका और चीन के बीच चल रहा मदभेद किसी से छिपा नहीं है। लगातार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर इस जानलेवा वायरस के संबंधित जरूरी जानकारी छिपाने का आरोप लगया है, और अब खबर है कि चीन और अमेरिका के बीच तनाव साउथ चाइना सी में भी बढ़ता जा रहा है। इसका  प्रमुख कारण दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी नेवी का जोरदार शक्ति प्रदर्शन बताया जा रहा है। चीन ने अमेरिका को इस पर धमकी भी दी है और अपने मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स के जरिए इसे शक्ति का खुला प्रदर्शन बताया है। वहीं दूसरी ओर साउथ चाइना सी में युद्धाभ्यास के दौरान परमाणु बम ले जाने में सक्षम अमेरिका के बमवर्षक विमान समेत कुल 11 फाइटर जेट ने विवादित क्षेत्र में उड़ान भरी है। जिसका सीधा अर्थ है कि अमेरिका चीन को अपनी सैन्य शक्ति से रूबरू कराना चाहता है। इस दौरान यूएस नेवी के परमाणु युद्धपोत निमित्ज और रोनाल्ड रीगन जैसे दुनिया के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट कैरियर ने भी युद्ध अभ्यास में हिस्सा लिया।

आपको बता दें अमेरिका के इस कदम से चीन में भी खलबली मची हुई है। इस मामले पर चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने इसे शक्ति का खुला प्रदर्शन बताया और अमेरिका को धमकी भरे अदंज में ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि अमेरिका के किसी भी कार्रवाई पर पीएलए मुंहतोड़ जवाब देने के लिए इंतजार कर रही है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने ट्वीट कर कहा कि ”चीन के पास DF-21D और DF-26 एयरक्राफ्ट कैरियर और किलर मिसाइल जैसे एंटी-एयरक्राफ्ट कैरियर हथियारों का जखीरा है। दक्षिण चीन सागर पूरी तरह से पीएलए की मुट्ठी में है, ऐसे में इस क्षेत्र में किसी भी अमेरिकी एयरक्राफ्ट करियर के खिलाफ कार्रवाई में PLA को खुशी मिलेगी।”

ग्लोबल टाइम्स के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए यूएस नेवी लिखा कि ”अमेरिकी नेवी इसके बाद भी उस क्षेत्र में तैनात रहेगी। चीनी नौसेना के युद्धाभ्यास के समय ही अमेरिका ने युद्धाभ्यास कर चीन को चुनौती दी है।” इतना ही नहीं अमेरिका नौसेना की ओर से आगे कहा गया कि ”युद्धाभ्यास का मुख्य मकसद इस इलाके में हर देश को उड़ान भरने की आजादी, समुद्री इलाके से गुजरने की व्यवस्था का अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक संचालन करना और सहयोग देना  है।”

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1