US में 24 घंटे में 50 हजार कोरोना के नए मामलों की पुष्टी, 1.32 लाख से ज्यादा मौत

दुनियां में कोरोना वायरस के संक्रमण से 213 देश प्रभावित है। कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज अमेरिका में है। अमेरिका में लगातार कोरोना महामारी का कहर जारी है। अमेरिका में हर दिन कोरोना के 50 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। बता दें पिछले 24 घंटे में 50 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। हालांकि अमेरिका में कोरोना से मृत्यु दर में पहले से कमी जरूर आई है। इस वक्त दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित देश अमेरिका ही है। तो वहीं दूसरे स्थान पर ब्राजील है। जहां हर दिन सबसे ज्यादा मौतें ब्राजील में हो रही हैं। आपको बता दें सोमवार को अमेरिका में 49,666 नए मामले आए और 360 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या आज सुबह तक बढ़कर 30 लाख 40 हजार तक पहुंच गई। तो वहीं कुल 1 लाख 32 हजार 961 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अमेरिका में अबतक 13 लाख 10 हजार लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का 43 फीसदी है। वहीं इस वक्त करीब 15 लाख 96 हजार एक्टिव केस हैं।

अमेरिका के न्यूयार्क शहर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। न्यूयॉर्क में 422,851 केस सामने आए तो वहीं 32,267 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है। न्यूयॉर्क के बाद कैलिफॉर्निया में 277,433 कोरोना मरीजों में से 6,445 लोगों की मौत हुई। अमेरिका के न्यू जर्सी, टेक्सस, मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, फ्लोरिडा में भी कोरोना का कहर लगातार जारी है।

विश्व में कोरोना वायरस महामारी को फैले 6 महीने से भी ज्यादा बीत चुके हैं। अभी भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अबतक 1.16 करोड़ से भी ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 5 लाख 37 हजार से ज्यादा की जान जा चुकी है। इसके साथ ही 62 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं। इस महामारी के बीच अमेरिका समेंत दुनियांं के कई देशों में 145 से ज्यादा वैक्सीन पर काम चल रहा है, जिनमें से 17 वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल के कई अलग अलग स्टेज में है। वैज्ञानिको का कहना है कि कोरोना की वैक्सीन 2021 से पहले नहीं आ सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1